KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) के सेट पर में बीते दिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कुछ पुरानी यादें ताजा हो गईं। हॉट सीट पर बैठीं नीरज गिरी ने अमिताभ से उनकी निजी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल किए जिनका जवाब देते हुए वो थोड़ा इमोशनल से भी हो गए थे। नीरज ने शानदार खेल खेला लेकिन वो 25 लाख के प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाईं। आप बताइए आप जानते हैं तो, वरना अपनी जीके बढ़ाइए।
क्या था 25 लाख का प्रश्न
नीरज ने शानदार गेम खेला साढे बारह लाख रुपये जीत लिए। लेकिन वो 25 लाख के सवाल पर अटक गईं और गेम से क्वीट कर गईं। हालांकि प्रश्न भी कुछ कठिन ही था। हम नीचे प्रश्न और उसके ऑप्शन दे रहे हैं आप देखिए कि क्या आप जानते हैं सही उत्तर…
View this post on Instagram---विज्ञापन---
प्रश्न: भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित, सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त किए जाने वाले न्यायाधीशों की अधिकतम स्वीकृत संख्या कितनी है?
ऑप्शन:
A. 30
B. 32
C. 34
D. 36
उत्तर: इस प्रश्न का सही उत्तर है, ऑप्शन C. 34। जबकि नीरज ने जवाब दिया था ऑप्शन B. 32। ऐसे में उनका गेम से क्वीट करना एक अच्छा फैसला था।
यह भी पढ़ें: Chum Darang का बाथरूम वीडियो आया सामने, खुद को karan संग अंदर किया बंद
कौन करता था अभिषेक-श्वेता की देखभाल
अमिताभ बच्चन के बारे में तो सभी जानते ही हैं कि वो अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। वहीं अब केबीसी के सेट पर आईं कंटेस्टेंट नीरज ने भी उनसे सवाल किया कि जब आप पेरेंट्स बने थे तो बच्चों को आधी रात को चुप कराने की जिम्मेदारी किसकी थी। इस पर बिग बी कहते हैं जया की। बच्चों को खाना खिलाने का काम कौन करता था, एक्टर बोले जया करती थीं। इस पर कंटेस्टेंट ने कहा कि आप ऐसा बोलकर मुझपर प्रेशर बना रहे हैं क्योंकि मेरे पति भी सुन रहे हैं।
क्यों बच्चों के साथ समय नहीं बिता पाते थे बिग बी
अमिताभ बच्चन ने कहा कि बच्चों की सारी जिम्मेदारी जया की ही थी। जितना समय हम अभिषेक और श्वेता के साथ बिताना चाहते थे वो नहीं बिता पाए। इसके पीछे की वजह थी हमारा काम, क्योंकि हम काम की वजह से सुबह 6 बजे घर से निकल जाते थे और रात को 12 बजे आते थे। जब तक दोनों बच्चे सो चुके होते थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Eisha Singh के फैंस के लिए बुरी खबर, वोटिंग ट्रेंड के रिजल्ट चौंकाएंगे