---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kashish Kapoor के घर हुई चोरी, Bigg Boss फेम के घर से लाखों ले फरार हुआ नौकर

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर चोरी का मामला सामने आया है। कशिश के घर से लाखों रुपये की नकदी चोरी हो गई है। एक्ट्रेस के घर उनके घर में ही काम करने वाले नौकर ने चोरी की है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 13, 2025 09:53
Kashish Kapoor
Kashish Kapoor के घर हुई चोरी। image credit- instagram

बिग बॉस फेम और पॉपुलर एक्ट्रेस कशिश कपूर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कशिश कपूर के घर चोरी हो गई है। एक्ट्रेस के घर में काम करने वाले नौकर ने ही घटना को अंजाम दिया और लाखों की नकदी लेकर फरार हो गया। पुलिस को जानकारी मिलते ही उन्होंने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर हुई चोरी

दरअसल, कशिश कपूर ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की मानें तो कशिश के घर चोरी करने वाला उनका ही नौकर सचिन कुमार चौधरी है। सचिन पर आरोप है कि वो कशिश के घर से 4.5 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया है। जानकारी है कि सचिन बीते पांच महीने से कशिश के घर पर काम कर रहा था।

---विज्ञापन---

मां को भेजने थे पैसे 

वहीं, अगर कशिश की मानें तो उनका कहना है कि 6 जुलाई को उन्होंने अपनी अलमारी में सात लाख रुपये रखे थे, लेकिन 9 जुलाई को उन्हें सिर्फ 2.5 लाख रुपये ही मिले। कशिश का कहना है कि वो अपनी मां तो पैसे भेज रही थी और इसके लिए उन्होंने घर में रखी नकदी चेक की, तो वो हैरान रह गई। एक्ट्रेस ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस का दी और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

कशिश की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम फरार आरोपी की जांच में जुट गई है। सचिन की बात करें तो वो हर रोज 11:30 बजे अपने काम पर आता है और दोपहर 1 बजे तक अपना काम खत्म करके वापस चला जाता है। वहीं, अगर कशिश की बात करें तो कशिश बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हैं।

फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

इन दिनों एक्ट्रेस अंधेरी के आजाद नगर में वीरा देसाई रोड स्थित न्यू अंबिवली सोसाइटी में रह रही हैं। कशिश कपूर की बात करें तो उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। साथ ही वो बिग बॉस जैसे पॉपुलर रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कशिश के घर चोरी करने वाले फरार हाउस हेल्प को कब तक पकड़ती है?

यह भी पढ़ें- मिर्च स्प्रे, चाकू से वार, दीवार पर पटका सिर…. एक्ट्रेस पत्नी की हत्या पर उतरा पति, पुलिस ने किया अरेस्ट

First published on: Jul 13, 2025 09:53 AM

संबंधित खबरें