Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में कई बड़े-बड़े विवाद हुए हैं और कई बड़ी-बड़ी घटनाओं को मेकर्स ने जानबूझकर इग्नोर कर दिया। अब मीडिया जब घर पर आई है तो कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ मेकर्स की भी पोल खुल गई है। मेकर्स ने एक बड़ी चाल चली थी, जो एक्सपोज हो गई है। इस शो में एक गलती कशिश कपूर (Kashish Kapoor) से हुई थी और एक ईशा सिंह (Eisha Singh) ने की थी। कशिश ने नेशनल टीवी पर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर संगीन आरोप लगाया था और उनका कैरेक्टर असासिनेशन भी किया था।
कशिश को गलती करने पर मेकर्स ने कटघरे में किया खड़ा
इसके बाद कशिश कपूर के ऊपर मेकर्स ने कई एपिसोड निकाल दिए और अविनाश को इंसाफ दिलवाने के लिए कशिश को कोर्ट रूम में पहुंचा दिया। शो में कशिश को कटघरे में खड़ा किया गया और उन्हें गलत ठहराया गया। एपिसोड में कशिश की धज्जियां उड़ाने के बाद भी मेकर्स का पेट नहीं भरा, तो सलमान खान (Salman Khan) ने भी कशिश को नेशनल टीवी पर खरी-खोटी सुनाई और उनकी क्लास लगाई। जबकि यही गुनाह इसी शो पर कलर्स की लाड़ली ईशा सिंह ने भी किया था। ईशा ने एक बार नहीं बल्कि कई बार करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को लेकर विवादित बयान दिए हैं।
ईशा सिंह की उसी गलती को किया नजरअंदाज
ईशा ने करण की उम्र का मजाक बनाया है। उनकी पर्सनल लाइफ और 2 टूटी हुई शादियों पर भी टिप्पणियां की हैं। इतना ही नहीं ईशा ने करण की बातों को ट्विस्ट करके अपने दोस्तों को कुछ ऐसा बताया जो कभी हुआ ही नहीं था। एक टास्क के दौरान ईशा ने करण को कहा था, ‘आओ तुम यहां बैठो।’ तो करण ने कहा था, ‘तो तुम कहोगी चीप मैन, चीप मैन। अगर में आऊंगा तो तुम कहोगी चीप।’ इसके जवाब में ईशा बोली थीं, ‘तुम वैसे भी चीप हो।’ करण ने फिर कहा था कि ‘मत कर, वही बोल रहा हूं।’ लेकिन ईशा ने घरवालों को दूसरी ही कहानी सुनाई थी।
That’s how Evil #EishaSingh tried to malign & tarnish image of #KaranVeerMehra by twisting words.
---विज्ञापन---I wish to slap her until & unless she gets fainted. 😡#BiggBoss18 pic.twitter.com/xxJZGZ5cOH
— Khabri 👂 (@real_khabri_1) November 29, 2024
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra के 2 बड़े दावे हुए सच, Salman Khan ने बेवजह किया ट्रोल
मेकर्स ने ईशा और कशिश में दिखाया दोगलापन?
ईशा ने रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना को कहा था, ‘करण कह रहा था, मैं आ जाऊ इधर? तो मैंने कहा आ जाओ। तो बोलता मैं बहुत चीप हो जाऊंगा, तुम देख नहीं पाओगी।’ ईशा ने करण के स्टेटमेंट को पूरी तरह बदलकर सबके साथ उनकी चुगली की। ईशा की इस हरकत से आधे कंटेस्टेंट्स तो करण के खिलाफ भी हो गए। हालांकि, मेकर्स ने ईशा की इस हरकत पर कोई बड़ा मुद्दा नहीं बनाया, जबकि ईशा बार-बार करण का कैरेक्टर असासिनेशन करती रहीं। एक-दो बार ईशा को बस टोका गया था। हालांकि, अब मीडिया घर में आई है तो ईशा एक्सपोज हुई हैं और मेकर्स का दोगलापन भी दर्शकों के सामने आ गया है।