Kartik Aaryan Rejects Koffee With Karan 8: करण जौहर का सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। करण के इस पॉपुलर शो का आठवां सीजन 26 अक्टूबर से Disney+ Hotstar पर आने वाला है। अब इस शो के पहले गेस्ट कपल का नाम भी रिवील हो गया है। कुछ देर पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ शो का प्रोमो वीडियो रिलीज़ हुआ है। वहीं, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम भी इस शो की गेस्ट लिस्ट में लगातार सामने आ रहा है। इसी बीच अब एक्टर की इस शो में एंट्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
कार्तिक ने करण के शो में आने से किया इंकार!
कहा जा रहा है कि इस सीजन कार्तिक आर्यन करण जौहर (Karan Johar) के शो पर नज़र नहीं आएंगे। उन्होंने इस शो के इनवाइट को ठुकरा दिया है। वैसे करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच हुई कंट्रोवर्सी के बारे में तो सभी लोग जानते हैं। इनके रिश्ते में इतनी बड़ी दरार आ गई थी कि करण ने बीच में ही अपनी फिल्म से कार्तिक को बाहर निकाल फेका था। साथ ही उनपर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाते हुए उनके साथ कभी काम न करने का कसम भी खा ली थी। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को पब्लिक्ली अवॉइड करना शुरू कर दिया। हालांकि, अब इनके पैचअप की खबरें कई दिनों से सामने आ रही हैं।
वजह का हुआ खुलासा
ऐसे में करण ने अपने शो में कार्तिक आर्यन को भी इनवाइट किया था। मगर एक्टर ने करण का इनविटेशन रिजेक्ट कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन को नहीं लगता कि वो अभी तक करण के शो में आने के लिए तैयार है। वो बहुत शर्मीले हैं, ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि वो अभी तक करण की बिना ग्रिलिंग वाली चैट और रैपिड फायर राउंड के लिए रेडी हैं। ऐसे में कार्तिक के शो में आने से मना करने पर लोग सोच सकते हैं कि अभी तक इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं हुआ है। हालांकि, सच तो कुछ और ही है।
शो नहीं फिल्म में साथ करेंगे काम
भले ही कार्तिक आर्यन ने शो में आने से इंकार कर दिया हो लेकिन वो जल्द ही करण जौहर की एक फिल्म करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म की अनाउंसमेंट भी होने वाली है। लेकिन इन खबरों में कितनी सच्चाई है अभी तक ये सामने नहीं आया है। इन रूमर्स पर न तो कार्तिक आर्यन ने और न ही करण जौहर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। खैर फैंस फिलहाल ‘कॉफी विद करण’ के लेटेस्ट एपिसोड देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं।