वायरल वीडियो में दिखे कार्तिक और श्रीलीला
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी बहन डॉ कृतिका तिवारी की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए एक फैमिली पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इस पार्टी में सिर्फ परिवार के सदस्य ही थे, लेकिन श्रीलीला का पार्टी में होना इस पार्टी को खास बना गया। वीडियो में श्रीलीला और बाकी लोग बैकग्राउंड में पुष्पा 2 के फेमस किसिक सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आते हैं। हालांकि, जैसे ही श्रीलीला कैमरा देखती हैं, वो शर्मा जाती हैं और अपना चेहरा छिपा लेती हैं। कार्तिक इस पर जोर से हंसते हुए दिखाई देते हैं, जो उनके बीच के अच्छे रिश्ते और आपसी दोस्ती को दर्शाता है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
कार्तिक और श्रीलीला के डेटिंग रूमर्स
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरीं। फैंस दोनों के बीच की दोस्ती और कैमरा के सामने के इस प्यारे पल को लेकर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर इनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी अच्छी है, तो फिल्म में ये दोनों कितना शानदार काम करेंगे!’ जबकि दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, ‘क्या ये दोनों डेट कर रहे हैं?’
एक यूजर ने तो दोनों के वीडियो को देखते हुए लिख दिया कि रिश्ता पक्का समझें क्या? अब दोनों के डेटिंग रूमर्स खूब उड़ रहे हैं, हालांकि अभी तक दोनों में से किसी का भी रिएक्शन इस मामले पर नहीं आया है।
क्या ये फिल्म के प्रमोशन का जरिया?
कार्तिक और श्रीलीला के बीच बढ़ती दोस्ती की चर्चा इन दिनों काफी जोरों पर है। दोनों जल्द ही एक फिल्म में भी साथ नजर आने वाले हैं, जिससे इनकी कैमिस्ट्री को लेकर और भी अटकलें लगाई जा रही हैं। श्रीलीला और कार्तिक की जोड़ी को लेकर फैन्स के बीच लगातार सस्पेंस बना हुआ है। वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर अब और भी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। वहीं कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि दोनों की आने वाली फिल्म को प्रमोट करने का ये एक पीआर स्टंट भी हो सकता है।
दोनों की फिल्म के लिए फैंस एक्साइटेड
आपको बता दें दोनों जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म में साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर शुरुआत में अफवाह थी कि इसका नाम आशिकी 3 होगा, लेकिन कानूनी कारणों से फिल्म के नाम का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। हालांकि, पिछले महीने जारी किए गए टीजर में कार्तिक को एक रॉकस्टार के अवतार में दिखाया गया था, जिसमें वो मंच पर परफॉर्म कर रहे थे। टीजर में श्रीलीला की भी झलक दिखाई गई थी, जिससे फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee और Rajat Dalal में आई मारपीट की नौबत, दोनों के बीच गाली-गलौज, मचा बवाल