बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर खबरों का बाजार गर्म रहता है। कभी उनके लव अफेयर्स के चर्चे होते हैं, तो कभी आउटसाइडर होने की वजह से कई कॉन्ट्रोवर्सीज हो जाती हैं। वहीं, इन दिनों वो एक और खास चीज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं और वो है उनकी सैलरी। पिछले कुछ समय से कार्तिक आर्यन की फीस को लेकर काफी कुछ सुनने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन अब सिर्फ एक फिल्म के लिए 50 करोड़ की फीस वसूल कर रहे हैं।
एक फिल्म के 50 करोड़ लेते हैं कार्तिक आर्यन?
अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है? ये खुद कार्तिक आर्यन ने रिवील कर दिया है। आपको बता दें, कार्तिक को अभी इंडस्ट्री में आए 14 साल ही हुए हैं और उन्होंने एक लॉयल फैन बेस के साथ तगड़ी फीस भी हासिल कर ली है। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म देने के बाद अब वो 50 करोड़ की भारी फीस लेने वाले एक्टर बन चुके हैं। अब अपने हालिया इंटरव्यू में भी कार्तिक आर्यन ने इस पर बात की है।
कार्तिक आर्यन ने फीस पर दिया बयान
फिल्मफेयर से बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा है कि क्या वो अकेले ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें इतनी फीस मिलती है? कार्तिक ने इस दौरान कहा कि सभी लोग सिर्फ उनके बारे में लिखते हैं और दूसरों के बारे में कोई नहीं लिखता। इसके बाद कार्तिक से उनके पीआर पर सवाल किया गया कि क्या उनके पीआर का इसमें कोई लेना-देना नहीं है? इस पर बात करते हुए एक्टर बोले कि उनके पास कोई स्पोकपर्सन नहीं है।
यह भी पढ़ें: ताहिरा कश्यप की दोबारा कैंसर से जंग शुरू, आयुष्मान खुराना बने पत्नी के लिए ‘चट्टान’
कार्तिक बोले इंडस्ट्री में नहीं है कोई परिवार
कार्तिक ने कहा कि बॉलीवुड में उनका कोई परिवार नहीं है और न ही कोई अंकल, पिता, बहन या गर्लफ्रेंड है, जो उनके लिए इंडस्ट्री में पॉजिटिव आर्टिकल फैलाएं। इस तरह की खबरें कहीं और से आ रही हैं और उन्हें कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। कार्तिक का कहना है कि कुछ लोग हैं जो इस बात से चिढ़ते हैं कि वो खुद अपने दम पर आगे बढ़ रहे हैं और वही इस तरह की कहानियां बुनते हैं।