Kareena Kapoor on Marriage: बॉलीवुड के क्यूट और लवेबल कपल में गिने जाने वाले करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में मुंबई में शादी की थी। इसके बाद दोनों के दो बच्चे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jahangir Ali Khan) हैं। हालांकि, शादी के बाद एक्ट्रेस काफी लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहीं। हाल में एक्ट्रेस सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जाने जान’ (Jaane Jaan) में नजर आई थीं, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार को खूब पसंद किया गया था। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक मैगजीन को अपना इंटरव्यू दिया। इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपनी शादीशुदा लाइफ पर खुलकर बात की और बताया उन्होंने 5 सालों की डेटिंग के बाद सैफ अली खान से शादी क्यों की? द डर्टी मैगजीन से बात करते हुए करीना कपूर ने अपनी शादी, पैरंटहुड और अपने बच्चों तैमूर-जहांगीर के साथ बिना किसी दबाव के अपना जीवन जीने साथ ही अपने मेंटल हेल्थ का ख्याल रखने की इच्छा के बारे में बात की।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इसलिए Saif Ali से शादी करना चाहती थीं Kareena Kapoor
एक्ट्रेस ने बताया, ‘आज आपके लिए शादी का मतलब है एक बच्चा पैदा करना चाहते हैं, लेकिन सैफ और मैं एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया और हमने जब आगे बढ़ने का फैसला किया तो उसके पीछे की वजह ये थी कि हम बच्चे पैदा करना चाहते थे’। सैफ अली खान ने सबसे पहले साल 1991 में अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी की थी। इसके बाद दोनों ने साल 2004 में एक दूसरे अलग होने का फैसला लेते हुए तलाक ले लिया। दोनों के दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हैं। सैफ और करीना ने फिल्म ‘टशन’ के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
यह भी पढ़ें: ‘सड़क छाप रज्जाक तू…’ Aishwarya Rai के फैंस पाक क्रिकेटर की जमकर लगा रहे क्लास; Abdul Razzaq की हो रही किरकिरी
बच्चों के बारे में क्या बोलीं Kareena Kapoor?
वहीं, बच्चों की परवरिश के बारे में बात करते हुए करीना कपूर ने बताया, ‘हम बच्चों को एक इंसान के तौर पर देखते और मानते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं और हम उन्हें ऐसा ही रहने देते हैं। वे इसका पता लगा लेंगे वे अपना रास्ता खुद खोज लेंगे’। एक्ट्रेस ने कहा, ‘बच्चे बहुत लचीले होते हैं। आप जानते हैं और मैं अपना जीवन अपने बच्चों के सामने जीना चाहती हूं। मैं उनके साथ सब कुछ करना चाहती हूं। हमें खुश रहना होगा ना, तभी वे फलेंगे-फूलेंगे’।