---विज्ञापन---

‘सड़क छाप रज्जाक तू…’ Aishwarya Rai के फैंस पाक क्रिकेटर की जमकर लगा रहे क्लास; Abdul Razzaq की हो रही किरकिरी

Aishwarya Rai Fans On Abdul Razzaq: हाल में पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद अब एक्ट्रेस के फैंस रज्जाक की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगा रहे हैं।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 14, 2023 13:46
Share :
Aishwarya Rai Fans On Abdul Razzaq
Aishwarya Rai Fans On Abdul Razzaq (Photo Credit - Social Media)

Aishwarya Rai Fans On Abdul Razzaq: हाल में एक शो के दौरान पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की। इस दौरान पाक क्रिकेटर ने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर विवादित बयान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद ऐश्वर्या राय के फैंस के गुस्से में हैं। वहीं, उनका ये गुस्सा रज्जाक पर सोशल मीडिया के जरिए रज्जाक पर उतर रहा है।

सोशल मीडिया पर रज्जाक की वीडियो को वायरल करते हुए ऐश्वर्या के फैंस पाक क्रिकेटर को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने रज्जाक की इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘देखिए…अब्दुल रज्जाक कितनी सहजता से सुझाव देते हैं कि अगर वो ऐश्वर्या राय से शादी करते हैं तो अच्छे संस्कारों और ‘नीयत’ वाले बच्चों की उम्मीद नहीं करते हैं। साथ ही ये भी देखें कि कैसे शहीद अफरीदी और उमर गुल दर्शकों के साथ ताली बजाकर हंसते नजर आ रहे हैं’।

---विज्ञापन---

Abdul Razzaq पर उतरा Aishwarya Rai के फैंस का गुस्सा

यूजर ने आगे लिखा, ‘इस तरह पाकिस्तान में हिंदुओं और महिलाओं पर अत्याचार को सामान्य बना दिया जाता है। @sardesairajdeep @harbhajansingh @YUVSTRONG12 जैसे लोग हर समय उनके बारे में रोमांटिक बातें करते रहते हैं। अच्छा है कि @virendersehwag जैसे लोग उनके साथ वैसा ही व्यवहार करते हैं जिसके वे हकदार हैं!’। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, ‘मुस्लिम कट्टरपंथी पुरुषों और आज की हिंदू महिलाओं की गटर छाप स्तर की मानसिकता। मदरसा छाप’। इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने फैंस सोशल मीडिया पर सरे आम पाक क्रिकेटर की किरकिरी करते नजर आ रहे हैं।

क्या कहा था पाक क्रिकेटर Abdul Razzaq ने?

बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो साफ सुना जा सकता है कि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ‘नीयत’ पर बात करते हुए कहते हैं, ‘टीम से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नीयत ठीक होनी चाहिए। अगर आप सोचेंगे कि ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी करूं और आदर्श बच्चे हों तो ऐसा नहीं होगा। आपको पहले अपनी नीयत ठीक करनी होगी’। इस दौरान रज्जाक की ये बात सुनने के बाद वहां मौजूद शाहिद अफरीदी, उमर गुल जैसे पूर्व क्रिकेटर मौजूद थे, जो ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। (Aishwarya Rai Fans On Abdul Razzaq)

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 14, 2023 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें