Bollywood News: बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर अपने शानदार अभिनय और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना अपनी फिल्मों और निजी पसंद को लेकर खुलकर बोलीं। उन्होंने ऑन-स्क्रीन इंटीमेट सीन करने को लेकर अपने विचार शेयर किए और बताया कि वो इस तरह के सीन्स को क्यों पसंद नहीं करतीं। क्या कुछ कहा है करीना ने, चलिए आपको बताते हैं।
करीना ने इंटीमेट सीन्स पर दी राय
करीना कपूर ने द डर्टी मैगजीन के साथ बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इंटीमेट सीन करने में सहज महसूस करती हैं, तो उन्होंने साफ कर दिया कि उन्हें ये जरूरी नहीं लगता। करीना का मानना है कि कहानी को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के सीन्स जरूरी नहीं होते। उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि ये किसी कहानी को प्रभावी बनाने के लिए जरूरी है। मैं खुद को इस तरह के सीन करने में सहज नहीं महसूस करती। मैंने अब तक कभी ऐसा नहीं किया और आगे भी शायद नहीं करूंगी’।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
‘दर्शकों को जो पसंद वो दिखाना होगा’
करीना कपूर ने ये भी कहा कि भारतीय दर्शक अभी भी ऐसे दृश्यों को लेकर पूरी तरह खुले विचारों वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘जहां तक भारतीय दर्शकों की बात है, हम अभी भी पूरी तरह से खुले विचारों वाले नहीं हुए हैं। हमें इस दिशा में और प्रगति करने की जरूरत है, लेकिन ये धीरे-धीरे ही होगा।’ करीना का मानना है कि फिल्म निर्माण में दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखना जरूरी होता है।
बॉलीवुड में करीना के 25 साल पूरे
करीना कपूर ने साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन थे। भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली, लेकिन करीना की एक्टिंग को सराहा गया और वो जल्द ही बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हो गईं।
करीना ने फिल्म ‘चमेली’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘जब वी मेट’, ‘तलाश’, ‘ऐतराज’, ‘क्रू’ और ‘जाने जान’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और दमदार किरदारों के लिए करीना को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।
सैफ अली खान के साथ जिंदगी और नए प्रोजेक्ट्स
2025 करीना कपूर के लिए एक मुश्किल शुरुआत लेकर आया, जब उनके पति सैफ अली खान के घर पर एक घुसपैठिए ने हमला कर दिया। इस घटना से करीना और उनका परिवार काफी परेशान हो गया था।
पिछले साल 2024 में करीना कपूर ‘क्रू’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। हालांकि, उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन खबरों की मानें तो करीना जल्द ही मेघना गुलजार की अगली फिल्म “दायरा” में नजर आ सकती हैं। इस फिल्म में उनके साथ मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन होंगे, जो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते दिख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जन्नत जुबैर और फैजल शेख का हुआ ब्रेकअप? क्रिप्टिक पोस्ट से फैन्स को लगा झटका