Karanveer Mehra: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को उसका विनर मिल चुका है। जी हां, बिग बॉस के 18वें सीजन के विनर करणवीर मेहरा बने हैं। वहीं, विवियन डीसेना शो के पहले रनर-अप बनकर सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर सभी करण को जीत की बधाई दे रहे हैं और उनके लिए पोस्ट और कमेंट्स कर रहे हैं। बिग बॉस 18 को जीतकर करण ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं क्या?
करणवीर ने बनाया रिकॉर्ड
ये तो सभी जानते हैं कि बिग बॉस 18 के विनर करणवीर बन चुके हैं। बता देते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के बाद करणवीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस दोनों ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे सेलिब्रिटी बन गए हैं। जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला के बाद करण ऐसा करने वाले पहले सेलेब बन गए हैं।
Karan Veer Mehra becomes the second celebrity after Sidharth Shukla to win both the
Khatron Ke Khiladi and Bigg Boss trophies. Congratulations!!! 👏— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
---विज्ञापन---
करण को मिला लोगों का सपोर्ट
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के फाइनल में रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच कांटे की टक्कर थी। इतना ही नहीं बल्कि रजत दलाल को जीताने के लिए एल्विश आर्मी और विवियन के लिए मुनव्वर और एमसी स्टेन ने अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद भी करणवीर मेहरा को लोगों का सपोर्ट मिला और वो शो के विनर बनकर सामने आए।
All the outside factors taken out this year
All Social media influencers failed in front of #BiggBoss audience
Vote appeals from #ElvishYadav #MunawarFaruqui and #McStan failed
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 19, 2025
शो में बचे थे टॉप 6
बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में इस बार 18 कंटेस्टेंट आए थे। इसके अलावा शो में पांच लोगों ने बतौर वाइल्ड कॉर्ड एंट्री की थी। हालांकि, शो के आखिर में सिर्फ छह लोग रह गए थे, जिसमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल रह गए थे।
यह भी पढ़ें- अस्पताल से सैफ-करीना की वायरल तस्वीर की सच्चाई, Shatrughan Sinha शेयर कर हुए ट्रोल