Karanveer Mehra In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का फिनाले नजदीक का चुका है। टॉप 7 कंटेस्टेंट्स में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह शामिल हैं। दो कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन होना तय है, जिसके बाद ही शो को टॉप 5 मिलेंगे। टॉप 5 में करणवीर मेहरा का आना तय माना जा रहा है। खुद करण भी सलमान खान के सामने एक्सेप्ट कर चुके हैं कि वह टॉप 5 के लिए कॉन्फिडेंट हैं। उनके इस कॉन्फिडेंस को फैंस उनका ओवर कॉन्फिडेंस जरूर बता रहे हों लेकिन हम आपको करण की 5 ऐसी खूबियों के बारे में बताएंगे जो शो के दौरान देखने को मिलीं। यही खूबियां उन्हें विनर बना सकती हैं।
गेम में दिखाई चालाकी
करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 में अपने सारे रंग दिखाए हैं। उनकी जर्नी को फेक कहना बिल्कुल गलत होगा। शो के दौरान जितने भी टास्क आए हों करण ने उसे पूरी ईमानदारी के साथ खेला है। जहां चतुर और चालाक बनना पड़ा वहां उन्होंने अपना ये रंग भी दिखाया है।
अपनों के लिए स्टैंड
करणवीर मेहरा ने सलमान खान के सामने कहा था कि वह असल जिंदगी में रिश्ते संभाल नहीं पाए इसलिए बिग बॉस 18 के रिश्तों को वह संभालने की कोशिश करते हैं। जहां बात अपनों की आई वहां करण ने हमेशा उनका स्टैंड लिया है। चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर के लिए करण हमेशा खड़े रहते हैं।
KV to Chum : I always had the confidence this I am a big star🔥🔥
---विज्ञापन---Now he has surely become big star✋✋
Power of Manifestation🧿#KaranveerMehra #ChumDarang#ChumVeer #Biggboss18 pic.twitter.com/N4ONOeVRQt
— KohliForever (@KohliForever0) January 13, 2025
धोखा खाने के बाद भी दोस्ती
करण और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती बिग बॉस 18 का चर्चित मुद्दा रहा है। एक वक्त आया जब शिल्पा ने करण को नॉमिनेट किया। टाइम गाॅड टास्क के दौरान उन्हें दो बार धोखा दिया लेकिन करण ने पीठ पर चाकू खाने के बावजूद शिल्पा के साथ दोस्ती निभाई।
यह भी पढ़ें: Karanveer को विलेन दिखाने के लिए Bigg Boss ने चले 5 दांव, गेम पर उठाए सवाल
महान होने का सर्टिफिकेट
करण पर कई बार आरोप लगे हैं कि वह घरवालों को सर्टिफिकेट देते हैं। वह महान होने का सर्टिफिकेट देकर नैरेटिव सेट करते हैं। लेकिन टास्क के दौरान करण को खुद को पीछे रख दूसरों को आगे रखते हुए भी देखा गया है। टिकट टू फिनाले टास्क इसका उदाहरण है, जब करण ने चुम दरांग के लिए खेला था।
अपनी बात को हमेशा रखा
टास्क के दौरान अगर किसी कंटेस्टेंट ने अपना 100 प्रतिशत दिया है, तो करण ने उसकी तारीफ हमेशा की है। भले ही वह दूसरे ग्रुप का क्यों ना हो। उनकी नजर में अगर कोई गलत है तो उसे कॉल आउट भी करण ने किया है। उनकी ये सारी खूबियां उन्हें शो का विनर बनाने के लिए काफी हो सकती हैं। दिलचस्प बात ये है कि इन खूबियों की बदौलत करण ने बिग बॉस का गेम हर बार पलटा है।