Karan Veer Mehra: करण वीर मेहरा की जीत पर सबसे ज्यादा सवाल एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने उठाए थे। ‘बिग बॉस 18’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजत दलाल (Rajat Dalal) को सपोर्ट करने आए एल्विश यादव, मीडिया पर सरेआम आरोप लगाते हुए नजर आए थे कि वो करण से पैसे लेकर उनका PR कर रही है। जब करण को ट्रॉफी मिली तब भी एल्विश ने उन पर निशाना साधा था। वहीं, अब करण वीर मेहरा और एल्विश यादव आमने-सामने बैठे हुए नजर आए और दोनों ने खुलकर बातचीत की।
एल्विश ने करण और चुम के रिश्ते पर किए सवाल
अब एल्विश यादव के पॉडकास्ट में करण वीर मेहरा नजर आए। इस दौरान एल्विश यादव ने करण से कई तीखे सवाल किए और कई मजेदार टास्क भी करवाए। एल्विश यादव ने इस दौरान बातों-बातों में करण से उनकी शादी का प्लान भी पूछ लिया और दो तलाक का खुलेआम मजाक भी उड़ा दिया। हर कोई जानना चाहता है कि इस वक्त चुम दरांग (Chum Darang) के साथ करण का रिलेशनशिप स्टेटस क्या है? करण ने शो में कई बार चुम के सामने अपने दिल की बात कही है।
क्या चुम से शादी करना चाहते हैं करण वीर मेहरा?
हालांकि, अब ऐसा लग रहा है जैसे शो खत्म होते ही करण के भी सुर बदलने लगे हैं। अब वो चुम से शादी नहीं करना चाहते। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ये तो करण की बातें सुनकर लग रहा है। आपको बता दें, एल्विश यादव ने करण से सवाल किया कि क्या आप चुम से शादी करना चाहते हो? तो करण ने कहा, ‘शादी शब्द से अब बहुत डर लगता है। पंडित जी तो वैसे ही बोल गए हैं पूरे हिंदुस्तान को, ये लड़का अकेला रहेगा। ‘मुझे तो सलमान खान टीका लगा दिया’।’ इसके बाद एल्विश ने कहा, ‘मान लो अगर चुम के साथ आपकी शादी हो जाती है, तो 21 फेरे हो जाएंगे। थकेंगे नहीं?’
यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni बनने वाली हैं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, नए नाम के साथ लेंगी संन्यास
एक महीना बिना जिम या बिना चुम, क्या चुनेंगे करण?
इसके बाद करण ने कहा, ’21 नहीं, दूसरी वाली गुरुद्वारे में थी, वो चार थे। यहां पर फेरे होंगे, नहीं होंगे पता नहीं मुझे, अलग होता है इनका।’ एल्विश ने फिर करण का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘मेरी मानो भाई उससे शादी मत करना। आपकी जोड़ी थोड़ी ना अटपटी लगती है। ऐसा लगता है काढ़े के साथ नूडल।’ इसके अलावा एल्विश ने करण से पूछा कि वो एक महीना बिना जिम के रहेंगे या बिना चुम? तो करण ने कहा, ‘देखो ये चुम ही बोल देगी मंथ विदाउट मी, तू जिम कर ले नहीं तो चिड़चिड़ा रहेगा। नहीं, नहीं मैं जिम करूंगा। नहीं चुम थोड़ी देर रुक जाना।’