Karanveer Mehra Kisses Rashmi Desai: ‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा इन दिनों अपनी सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। इसी के साथ ही करणवीर इन दिनों चुम दरांग के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चाओं में चल रहे हैं। इसी बीच करणवीर मेहरा मुंबई में हुई फेमस गायक अंकित तिवारी के जन्मदिन पार्टी में पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात उनकी को-एक्टर रह चुकीं रश्मि देसाई से हुई।
करणवीर और रश्मि देसाई की मुलाकात
करणवीर और रश्मि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो अंकित तिवारी के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकित तिवारी अपना जन्मदिन केक काटते हुए पैपराजी के सामने खड़े थे। जब उन्होंने रश्मि को केक खिलाने के लिए अपना हाथ आगे किया, तब करणवीर ने रश्मि को गाल पर किस किया। ये पल दोनों के फैन्स के लिए काफी स्पेशल था। करणवीर के किस करने पर रश्मि एक बार के लिए तो चौंक गईं इसके बाद उन्होंने शर्माते हुए रिएक्ट किया।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
करणवीर-रश्मि का वीडियो हुआ वायरल
करणवीर ने इस मौके पर ब्लैक शर्ट और जींस पहनी थी, जिसमें वो काफी डैपर और स्मार्ट लग रहे थे। वहीं, रश्मि देसाई ने डेनिम ब्लू जंपसूट पहना था, जो उनकी खूबसूरती को और निखार रहा था। दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी। उनके बीच का बेहतरीन बॉन्डिंग और उनकी मस्ती फैन्स को बहुत पसंद आई और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को लेकर टिप्पणियां आनी शुरू हो गईं।
फैन्स ने दिया रिएक्शन
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं भी आनी लगीं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे करण बहुत पसंद है, लेकिन रश्मि के साथ उसे देखना मुझे अच्छा नहीं लग रहा। मैंने कभी नहीं भुलाया कि बिग बॉस 13 में रश्मि ने सिद्धार्थ के साथ क्या किया था।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘वाव, ‘परी हूं मैं’ सीरियल के लीड किरदारों को इतने सालों बाद मिलते देखना बहुत अच्छा लग रहा है।’
करण वीर के एक फैन ने कहा, ‘करण बहुत स्वीट हैं’ और दूसरे फैन ने लिखा, ‘रश्मि और करण, आपको बहुत प्यार करते हैं।’ वीडियो में दोनों के बीच का दोस्ताना और प्यारा पल उनके फैन्स को दिल से जोड़ रहा है।
‘परी हूं मैं’ की पुरानी यादें
आपको बता दें करण वीर मेहरा और रश्मि देसाई ने ‘परी हूं मैं’ नाम के सीरियल में एक साथ काम किया था, जो 2008 में ऑन एयर हुआ था। हालांकि ये शो ज्यादा सफल नहीं हो सका और सिर्फ 132 एपिसोड्स के बाद इसका समापन हो गया। इस शो में मोहित मलिक भी अहम भूमिका में थे, लेकिन करण और रश्मि की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा था।
यह भी पढ़ें: Baywatch एक्ट्रेस की रहस्यमयी हालातों में मौत, खुद की जान लेने का शक