---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

TV का हाईएस्ट पेड एक्टर, जिस पर बीवी ने लगाया था मारपीट और अफेयर का इल्जाम… जा चुका जेल; पहचाना कौन?

TV Highest Paid Actor: टीवी के एक पॉपुलर एक्टर को शादी के कुछ साल बाद पत्नी से जोरदार झटका लगा। एक ही रात में उस एक्टर की शादी टूटी, बेटा भी छिन गया और उसे जेल भी जाना पड़ा। ये एक्टर कौन हैं? चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Sep 9, 2025 16:11
karan mehra
इस एक्टर की शादी बनी बदनामी का करण। (Photo Credit- Instagram)

TV Highest Paid Actor: टीवी के एक पॉपुलर एक्टर हैं, जो घर-घर में जाने जाते हैं। उनकी ऑनस्क्रीन इमेज तो एक आज्ञाकारी बेटे और आदर्श पति की है, लेकिन रियल लाइफ में उनकी इमेज की धज्जियां उड़ चुकी हैं। इस एक्टर की पत्नी ने उन पर इतने संगीन आरोप लगाए कि जमाना भी देखता रह गया। कई सालों से अपनी शराफत दिखाकर लोगों के दिल जीत रहे इस एक्टर की एक झटके में इज्जत की धज्जियां उड़ गईं। ये शख्स टीवी के सबसे लम्बे चलने वाले शो के लीड एक्टर हुआ करते थे, लेकिन रातोंरात उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ तबाह हो गई।

टीवी के आदर्श पति पर पत्नी ने लगाए घिनोने इल्जाम

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक सिंघानिया यानी एक्टर करण मेहरा हैं। करण को आपने ‘बिग बॉस’ के घर में भी देखा होगा। वो इस रियलिटी शो में भी एक बेहद शांत पर्सनालिटी के तौर पर नजर आए थे। इसके अलावा वो ‘नच बलिए’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। आपको बता दें, करण मेहरा की एक फिल्म के सेट पर निशा रावल से मुलाकात हुई थी। इसके बाद इन दोनों ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2012 में धूमधाम से शादी कर ली। जब करण ‘बिग बॉस’ कर रहे थे उस वक्त निशा प्रेग्नेंट थीं और इनकी मैरिड लाइफ काफी अच्छी चल रही थी।

---विज्ञापन---

निशा संग मारपीट के आरोप में जेल गए थे करण मेहरा

करण और निशा का बेटा हुआ- काविश और इनकी फैमिली कम्पलीट हो गई। फैंस इन दोनों को आइडियल कपल समझते थे और तभी एक दिन निशा के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गए। निशा के सर से खून और आंखों से आंसू टपक रहे थे। एक्ट्रेस ने अपने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए। ये सुनकर हर कोई दंग रह गया। निशा ने प्रेस कांफ्रेंस की और दुनिया के सामने करण का दूसरा चेहरा दिखाया। इस दौरान करण मेहरा को जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि, वो बेल पर बाहर आ गए थे। इसके बाद उन्होंने उल्टा निशा पर आरोप लगाए कि उन्होंने खुद अपना सिर दीवार से फोड़ा है।

यह भी पढ़ें: Urfi Javed की तस्वीर के साथ हुई छेड़छाड़, वायरल करने की मिली धमकी; मुसीबत में फंसी ‘ट्रेटर्स’ की विनर

तलाक से पहले अफेयर के भी लगे आरोप

मामला इतना गरमाया कि दोनों ने एक-दूसरे पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के भी आरोप लगाए। निशा का कहना था कि करण का उनकी ऑन स्क्रीन बहन के साथ अफेयर था। इसके अलावा उन्होंने एक और एक्ट्रेस के साथ पति का नाम जोड़ा था। दूसरी तरफ करण का दावा था कि निशा का अफेयर उनके भाई रोहित सेठिया के साथ चल रहा था। हैरानी की बात तो ये थी कि शादी में निशा का कन्यादान रोहित सेठिया ने ही किया था। दोनों ने पूरी दुनिया के सामने एक-दूसरे पर और उनके परिवार वालों पर कीचड़ उछालने के बाद साल 2021 में तलाक की अर्जी दी और अगले साल पूरी तरह से अलग हो गए।

First published on: Sep 09, 2025 04:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.