---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

तेजस्वी संग शादी की खबरों पर करण कुंद्रा क्यों हुए खफा? बोले- अब थोड़ा ज्यादा हो रहा…

Karan Kundrra Angry on Wedding Rumors: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी और सगाई की खबरें लगातार आ रही हैं। अब एक्टर ने इन खबरों को फैलाने पर नाराजगी जाहिर की है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 12, 2025 10:05
karan kundra angry on tabloids for speculation wedding rumors with tejasswi prakash
Karan Kundrra And Tejasswi Prakash File Photo

Karan Kundrra Angry on Wedding Rumors: टीवी के फेमस कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इन दिनों शादी की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। पिछले दिनों एक्टर की तरफ से कंफर्म किया गया था कि जब समय आएगा तब वह खुद फैंस को शादी पर अपडेट देंगे। इसके बाद दावा किया गया कि करण और तेजस्वी दुबई ब्लिंग नाम के रियलिटी शो में सगाई करने वाले हैं। शादी को लेकर लगातार आ रही इन खबरों पर अब करण कुंद्रा ने नाराजगी जाहिर की है। एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि अब थोड़ा ज्यादा हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी शादी की खबरों को उन्हें खुद अनाउंस करने दें।

सगाई की अफवाहों पर करण कुंद्रा हुए खफा

करण कुंद्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने शादी और सगाई को लेकर लगातार आ रही खबरों की आलोचना करते हुए रिएक्शन दिया है। करण ने लिखा, ‘डियर नए जमाने के अखबार वालों.. मैं अपनी शादी की खबरों को पढ़-पढ़कर परेशान हो चुका हूं कि आप इस या अगले साल तक मेरी शादी करवा रहे हैं। या फिर मेरी सगाई की अनाउंसमेंट किसी रियलिटी शो में करवा रहे हैं।’

---विज्ञापन---

पोस्ट में आगे लिखा, ‘क्योंकि मैं दुबई में हूं तो मुझे लगता है कि इससे आपको बहुत सारे नंबर मिलते हैं। आजकल सब कुछ इसी बारे में है लेकिन आप में से ज्यादातर के लिए मेरा एजेंट सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर है। आप फोन करते हुए इस बात की पुष्टि क्यों नहीं कर रहे हैं? अभी थोड़ा ज्यादा हो रहा है न??? मेरी शादी, सगाई, रोका, बच्चा, ब्रेकअप, मिडलाइफ क्राइसिस.. मैं इसकी खुद घोषणा कर लूं, प्लीज.. आप सभी को हमेशा प्यार और सगाई की शुभकामनाएं।’

यह भी पढ़ें: Krrish 4 में ऋतिक रोशन संग फिर नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा? रिपोर्ट में दावा

क्यों शुरू हुई शादी की खबरों पर चर्चा?

दरअसल, तेजस्वी प्रकाश  पिछले काफी वक्त से कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को लेकर चर्चा में रही हैं। शो के एक एपिसोड के दौरान तेजस्वी की मां आई थीं। इस दौरान जब फराह खान ने उनसे पूछा था कि ‘बेटी की शादी कब करवा रही हो आप?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘इसी साल।’ बस यहीं से तेजस्वी और करण कुंद्रा की शादी की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का फिनाले हो चुका है, जिसमें गौरव खन्ना विनर बने हैं, जबकि तेजस्वी प्रकाश सेकंड रनर-अप रहीं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 12, 2025 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें