---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या करण जौहर को ‘लड़की जैसी आवाज’ कहकर किया गया था ट्रोल? डायरेक्टर ने सुनाई आपबीती

करण जौहर ने कहा कि उनके माता-पिता,दिवंगत यश जौहर और हीरू जौहर हमेशा उनके लिए एक "सेफ स्पेस" थे। उन्होंने बताया कि उनके पापा उन्हें एक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित करते थे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 7, 2025 19:14

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने हाल ही में बताया कि जब वह छोटे थे और बड़े हो रहे थे, तब लोग उनके शरीर, चलने के तरीके और आवाज का मज़ाक उड़ाते थे। राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कई लोग उन्हें तंग करते थे, लेकिन उनके मम्मी-पापा,दिवंगत यश जौहर और हीरू जौहर हमेशा उनका सहारा बने। उनके पापा उन्हें डांस के लिए प्रोत्साहित करते थे और यहां तक कि उन्होंने करण को एक्टर बनने को भी कहा था।

लोगों ने कहा करण की आवाज लड़की जैसी है

करण ने बताया कि उन्होंने अपनी आवाज बदलने के लिए दो साल से ज्यादा वक्त तक ट्रेनिंग ली। उन्होंने कहा कि जब वह एक स्पीकिंग क्लास गए थे, तो वहां के टीचर्स ने कहा, “तुम्हें समाज में दिक्कत होगी क्योंकि तुम्हारी आवाज लड़की जैसी लगती है। इसमें भारीपन लाने के लिए हम तुम्हें एक्सरसाइज देंगे।”

---विज्ञापन---

आज करण किसी को खुद को बदलने की सलाह नहीं देंगे

करण ने बताया कि उन्होंने अपने पापा से झूठ कहा कि वह कंप्यूटर क्लास कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपनी आवाज बदलने वाली क्लास के बारे में बताने में शर्म आ रही थी। उन्होंने करीब तीन साल तक क्लास की और अपनी आवाज में भारीपन लाया। वहां उन्हें चलने और मर्दों की तरह व्यवहार करने की ट्रेनिंग भी दी गई। लेकिन अब करण कहते हैं कि वह किसी को भी खुद को बदलने की सलाह नहीं देंगे। वह कहते हैं, “जैसे हो वैसे रहो। अगर तुम्हारा चलने का तरीका अलग है, तो कोई बात नहीं। अगर तुम्हारी आवाज अलग है, तो उसे मत बदलो। सिर्फ दूसरों को खुश करने के लिए खुद को मत बदलो।”

---विज्ञापन---

करण जौहर की फिल्म

करण जौहर ने 1998 में कुछ कुछ होता है फिल्म से डायरेक्शन की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माई नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बॉम्बे टॉकीज, और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्में बनाई। उनकी सबसे नई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी साल 2023 में आई थी।

ये भी पढ़ें- ‘सायरन ओकनी के वहां बजावे के रहे…’,Operation Sindoor पर वायरल हुई खेसारी की पोस्ट

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 07, 2025 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें