Diwali 2025: पूरे देश में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. आम से लेकर खास तक हर कोई दिवाली को बेहद धूमधाम से मना रहा है. बॉलीवुड में भी दिवाली की अलग ही रौनक देखने को मिलती है. हर साल की तरह इस साल भी बी-टाउन से सेलेब्स के फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं. इस बीच अब कपूर फैमिली ने भी दिवाली पार्टी होस्ट की, जिसमें करीना और आलिया जमकर चमकीं.
सोशल मीडिया पर कपूर परिवार से दिवाली की कई फोटोज और वीडियो सामने आई हैं. इस दौरान जहां बेबो आसमानी रंग के आउटफिट में जच रही हैं, तो आलिया भी गजब लग रही हैं. लाल रंग में नवाबों ने भी अपनी अलग ही रौनक जमाई. मायानगरी में हमेशा ही दिवाली पार्टी की अलग ही रौनक रहती है. कपूर परिवार की दिवाली पार्टी के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.