Blockbuster Tollywood Movie: विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसने अपने बजट के मुकाबले मोटी कमाई कर ली है। खैर ऐसी कई फिल्में हैं, जिनका बजट बेहद कम रहा है लेकिन कमाई कहीं ज्यादा रही है। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका बजट सिर्फ 16 करोड़ रुपये था। जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो अपनी जबरदस्त कहानी की वजह से दर्शकों का पूरा अटेंशन लूटा और बजट से 25 गुना ज्यादा कमाई कर डाली। अब फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
क्या है फिल्म का नाम?
यहां जिस फिल्म के बारे में बात की जा रही है, उसका नाम ‘कंतारा’ (Kantara) है, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म के लेखक और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी थे और वही इस फिल्म में लीड किरदार निभाते हुए नजर आए थे। फिल्म की रिलीज से पहले स्टारकास्ट को ज्यादा लोग नहीं जानते थे लेकिन जब ‘कंतारा’ रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने शुरू किए तो फिल्म के स्टार्स रातों-रात सुपरस्टार बन गए।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Chhaava के आगे ‘दंगल’ और ‘एनिमल’ भी नतमस्तक, 17वें दिन तोड़ा 10 फिल्मों का रिकॉर्ड
बजट से तीन गुना कमाई
फिल्म ‘कंतारा’ ने रिलीज के बाद पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी। इसका कुल बजट सिर्फ 16 करोड़ रुपये था लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 310 करोड़ और दुनियाभर में 408 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये कमाई बजट से करीब 25 गुना ज्यादा थी। आलम ये हुआ कि ‘कंतारा’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। फिल्म में ऋषभ शेट्टी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद
अगर आपने ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा’ नहीं देखी है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। कन्नड़ भाषा वाली ये फिल्म तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा के साथ मौजूद है। वहीं नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को हिंदी भाषा के साथ स्ट्रीम किया गया है। इसे IMDb पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा सप्तमी गौड़ा, प्रमोद शेट्टी, प्रकाश थुमिनाद और किशोर अहम किरदार में मौजूद हैं।