Kantara Third Sequel: 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है. फिल्म को दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर, 2025 को थिएटर में रिलीज किया जाएगा. इसमें ऋषभ शेट्टी के साथ ही एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म के जरिए दोनों पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखेंगे. रिलीज से पहले ही इसे लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है. इसकी रिलीज से पहले ही एक्टर ने मूवी के तीसरे सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, ऋषभ शेट्टी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के प्रमोशन में जोर-शोर से बिजी हैं. इसी बीच अब अभिनेता ने न्यूज 24 के सीनियर जर्नलिस्ट सुभाष के झा से बात की और फिल्म के क्लाइमैक्स के साथ ही इसके तीसरे सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया. इंटरव्यू के दौरान उनसे फिल्म के तीसरे सीक्वल को लेकर सवाल किया गया कि लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इसका तीसरा पार्ट भी आएगा, क्या आप इसे बनाएंगे?
यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ही नहीं, दशहरा पर आ रहीं ये 3 और फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर होगा महाक्लैश
‘कांतारा’ के तीसरे पार्ट को लेकर बोले ऋषभ
ऋषभ शेट्टी ने इस सवाल का जवाब बेझिझक दिया और कहा, ‘नहीं… ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहता क्योंकि मुझसे उम्मीद की जा रही है. मैं चाहता हूं कि तीसरी फिल्म बनाने के लिए सही कहानी हो और मैं कुछ भी दोहराना नहीं चाहता. जब तक कुछ बेहतर और सार्थक नहीं होता, मैं भाग-3 नहीं करूंगा. यही कारण है कि हम प्रीक्वल कर रहे हैं, क्योंकि यह स्वाभाविक लगा, क्योंकि कांतारा की दुनिया में बहुत गहराई है. लेकिन मांग के कारण कांतारा 3 बनाना? यह कुछ ऐसा नहीं है जो मैं करना चाहता हूं.’
यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: 6 फिल्में, 2 हिट और 4 फ्लॉप, जानिए कैसा रहा दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
‘कांतारा चैप्टर 1’ का क्लाइमैक्स
इसके अलावा ऋषभ शेट्टी ने फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के क्लाइमैक्स के बारे में भी बताया कि जो फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है वह कुछ भी नहीं है. उन्होंने बताया कि दर्शकों को फिल्म में वो सब देखने के लिए मिलेगा, जो वो उम्मीद कर रहे हैं साथ ही जो वो उम्मीद नहीं कर रहे हैं वो भी देखने के लिए मिलने वाला है. साथ ही एक्टर ने ये बताया कि फिल्म के क्लाइमैक्स का 20 मिनट पहले वाली ‘कांतारा’ के जैसे ही खास होने वाला है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर
बहरहाल, अगर ऋषभ शेट्टी की अन्य फिल्मों की बात की जाए तो उनकी झोली में कई बेहतरीन फिल्में भी हैं. वह ‘जय हनुमान’ और छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक में भी दिखाई देंगे. ये फिल्में उनके करियर की बड़ी फिल्में हैं.
यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में हुआ रावण दहन, हर एक कहानी में दिखेगी रामलीला की झलक










