Kantara Chapter 1 Day 10 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म को रिलीज हुए अब 10 दिन पूरे हो गए हैं. ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. अब फिल्म के दसवें दिन की कमाई के नंबर सामने आ गए हैं.आइए जानते हैं कि फिल्म ने दसवें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि फिल्म 400 करोड़ के क्लब से कितनी दूर है.
दसवें दिन की कमाई
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 61.85 करोड़ रुपये की कमाई से धमाकेदार ओपनिंग की थी. फिल्म ने 5 दिनों में ही 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके दसवें दिन की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दसवें दिन 37 करोड़ रुपये की कमाई अपने खाते में दर्ज की. फिल्म ने अब तक कुल 396.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए फिल्म को मात्र 3.35 करोड़ रुपये और कमाने की जरुरत है. हालांकि ये, आंकड़े इंडियन नेट कलेक्शन के हैं. इसके वर्ल्डवाइड कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ का नया रिकॉर्ड
‘कांताराः चैप्टर 1’ होम्बले फिल्म्स की तीसरी फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे पहले इस प्रोडक्शन हाउस कि दो फिल्में ‘केजीएफ 2’ और ‘सालार’ ने भी वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. ‘कांतारा चैप्टर 1’ की लगातार बढ़ती कमाई को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म आगे और भी नए रिकॉर्ड सेट कर सकती है.