Box Office Collection: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं। दूसरी ओर 14 नवंबर को साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा‘ रिलीज हुई जिसे टक्कर देने के लिए विक्रांत मैसी बीते दिन 15 नवंबर को अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ लेकर आए। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। खबर यह भी आई कि विक्रांत मैसी की फिल्म को पहले दिन स्टैंडिंग ओवेशन मिला। आइए जान लेते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी पड़ रही है?
कंगुवा की दूसरे दिन हालत पस्त
साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी अहम किरदार में हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर काफी धमाल मचाया था लेकिन रिलीज के दूसरे दिन ही सूर्या की फिल्म की हालत पतली होती दिखी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
जाहिर है कि ‘कंगुवा’ को लेकर अंदाजा था कि यह फिल्म रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड तोड़ देगी लेकिन Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिर्फ 24 करोड़ से एंट्री ली। वहीं रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई कुल 9 करोड़ रुपये रह गई। दोनों दिन के आंकड़े मिलाकर फिल्म की टोटल कमाई कुल 33 करोड़ रुपये हो पाई।
यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report में क्या खास? 5 कारण फिल्म देखने को करेंगे मजबूर
द साबरमती रिपोर्ट
विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए लोग एक्साइटेड थे। 15 नवंबर को जब यह फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने सिनेमाघरों की सीटों पर खड़े होकर फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ने पहले ही दिन निराश कर दिया।
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली है। ओपनिंग डे के लिहाज से यह अच्छी शुरुआत नहीं है लेकिन वीकेंड का फिल्म को फायदा मिल सकता है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ कमाई के मामले में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से आगे है। हालांकि यह कोई कमाल करने जैसी बात भी नहीं है। एडवांस टिकट बुकिंग में फिल्म ने जिस रफ्तार से टिकट बेचे थे, वह रफ्तार ‘कंगुवा’ की कमाई में नहीं दिखाई दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड के मौके पर दोनों ही फिल्में क्या कमाल दिखा पाती हैं।