Kangana Ranaut Support Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को लेकर बीते दिन खबर आई कि उन्होंने शराब के नशे में कुछ लोगों के साथ मारपीट की। एक बुजुर्ग महिला ने एक्ट्रेस पर गाड़ी चढ़ाने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस पूरे मामले का CCTV फुटेज भी वायरल हुआ। हालांकि जांच के बाद मुंबई पुलिस ने महिला के आरोप को खारिज कर दिया और इस पूरी घटना को झूठ करार दे दिया। अब इस मामले में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की एंट्री हो गई है। कंगना ने रवीना टंडन का सपोर्ट करते हुए ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सबक सिखाने की बात कही है।
कंगना रनौत उतरीं सपोर्ट में
रवीना टंडन के इस विवाद में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की एंट्री भी हो चुकी है। एक्ट्रेस ने रवीना का सपोर्ट करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ वो गलत था। यह बहुत ही चिंताजनक है। अगर विरोधी ग्रुप में 5 या 6 लोग और होते तो बहुत गलत हो जाता। वो उन्हें पीट-पीटकर मार देते। हमें एक साथ मिलकर इस तरह की रोड रेज जैसी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए। ऐसे लोगों की कड़ी फटकार लगनी चाहिए। साथ ही इस तरह के जहरीले और हिंसक बिहेवियर से बचना चाहिए।’
क्या था पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना टंडन शनिवार की देर रात एक इवेंट से लौट रही थीं। रास्ते में बांद्रा के पास तीन महिलाओं ने उनके ड्राइवर के साथ बदतमीजी की और एक्ट्रेस पर उनसे मारपीट का आरोप लगाया। इस बहसबाजी का पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने रवीना टंडन के खिलाफ नशे में धुत होकर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया। वीडियो के मुताबिक, महिला के साथ मौजूद एक शख्स ने आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने उसकी भांजी और मां का सिर फोड़ दिया है। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद इन आरोपों को खारिज कर दिया था।
Allegations of Assault by #RaveenaTandon & her driver on elderly Woman Incident near Rizvi law college, family Claims that @TandonRaveena was under influence of Alcohol, women have got head injuries, Family is at Khar Police station @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice @mieknathshinde pic.twitter.com/eZ0YQxvW3g
— Mohsin shaikh 🇮🇳 (@mohsinofficail) June 1, 2024
रवीना टंडन ने दिया रिएक्शन
मुंबई पुलिस ने जांच के बाद बताया था कि महिलाओं का रवीना टंडन पर लगाया गया आरोप गलत है। पुलिस के मुताबिक, एक्ट्रेस गाड़ी पीछे कर रही थीं तभी उनके ड्राइवर की महिला से बहस शुरू हो गई। बात काफी ज्यादा बढ़ गई और गाली-गलौज तक आ गई थी। पुलिस ने बताया था कि एक्ट्रेस पहले इस मामले में केस करने वाली थीं लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया। उधर, रवीना टंडन ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए इन खबरों को झूठ करार दिया था।
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online