Kangana Ranaut Chandramukhi 2 Twitter Reviews: बॉलीवुड क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कगंना के अलावा साउथ सुपरस्टार राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) समेत कई साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी कंगना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो चुके हैं। लोग बता रहे हैं कि कंगना ने फिल्म ने उन्हें कितना डराया और कितना हंसाया। हालांकि, फिल्म को दर्शकों के मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं।
पहले, ‘चंद्रमुखी 2’ 15 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने कुछ समय पहले ही ट्वीट के जरिए फिल्म की नई तारीख की जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘तकनीकी देरी के कारण’ फिल्म अब 28 सितंबर को रिलीज की जाएगी, जिसके बाद आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढे़ं: महज 2-3 घंटे की परफॉर्म के लिए इतना चार्ज करती हैं Sapna Choudhary, बन गईं लग्जरी घर और कारों की मालकिन
कैसी लगी लोगों को Chandramukhi 2?
कंगना की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ के रिव्यू तेजी से सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा ‘चंद्रमुखी 2 फायर है…’। वहीं एक और यूजर ने कंगना की फोटो साझा करते हुए लिखा ‘ACTING MONSTER कंगना रनौत’।
एक यूजर लिखता है ‘कंगना रनौत और राघव लॉरेंस ने अपने अभिनय से शानदार काम किया, उनकी सराहना जरूर की जाएगी’। एक और यूजर ने लिखा कि ‘पहला भाग पूरी तरह मनोरंजक है’। एक और यूजर लिखता है कि ‘चंद्रमुखी 2 उत्कृष्ट है। कंगना रनौत बेहतरीन हैं’।
Sorry for one spoiler I just can't Stop the way her moves were ufff ❤️🫣
Absolutely fantastic movie i really love it @KanganaTeam bow down to u ❤️ #Chandramukhi2 ❤️⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/aTG17PgQ2o— chetan Pednekar (@iamchetanpednkr) September 28, 2023
#Chandramukhi2 excellent 1st half…past references ,comedy and pre -interval Scenes r 😍 fantastic & horrific 😅,laka laka laka laka …… chandramukhi is back 🤩🔥…… pic.twitter.com/q3iPXuY7Sb
— Srujan Aadhumulla (@Srujanaadhumul3) September 28, 2023
https://twitter.com/CinePhillee/status/1707310745137107211
#chandramukhi2 review !!!! It is a world of p vasu and keeravani. . #Raghav , mahima , kids and Radhika did justice to the plot , Vadivelu brings his magic back !!!! #KanganaRanaut arrives in second half with her magnetic screen presence!!! She is completely ruling !!
⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/9rsokRXZSI— VAIBHAV 🇮🇳 (@BhaktWine) September 28, 2023
PEOPLE STAR RAGHAVA LAWRENCE ANNA#Chandramukhi2 First Half is Entertaining 🔥 #Vadivelu is back Queen #KanganaRanaut is yet to arrive! Blockbuster on its cards!! #RaghavaLawrence #PVasu #Chandramukhi2Review @offl_Lawrence pic.twitter.com/Y0b2hd7OHr
— PEOPLE STAR SAITEJ (@AlwaysSaiteja) September 28, 2023
चंद्रमुखी के किरदार में नजर आईं Kangana Ranaut
फिल्म में कंगना ने राजा के दरबार में एक नर्तकी की भूमिका निभाई है, जो अपनी सुंदरता और नृत्य कौशल के लिए जानी जाती है, जबकि राघव लॉरेंस राजा वेट्टैयान के किरदार में नजर आ रहे हैं। पी वासु द्वारा निर्देशित, ‘चंद्रमुखी 2’ साल 2005 में आई तमिल हॉरर-कॉमेडी ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिकाएं में नजर आए थे। बता दें कि इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ किया गया है।