Kangana Ranaut Call Herself Batman: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर खूब चर्चा में हैं।
हाल ही में अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। इस बीच अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस पर अपना रिएक्शन शेयर किया है, जो अब चर्चा में आ गया है।
यह भी पढ़ें- Raghav-Parineeti से पहले 6 स्टार्स राजस्थान में कर चुके डेस्टिनेशन वेडिंग, लिस्ट में दो विदेशी दामाद भी
कंगना ने गिनाई अपनी ‘खूबियां’
दरअसल, हाल ही में अनुराग कश्यप और हंसल मेहता ने कंगना की खूब तारीफ की है। वहीं, अब एक्ट्रेस ने इस पर खुशी जाहिर की है और दोनों निर्देशकों को धन्यवाद भी दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इस बात से सब सहमत होते हैं लेफ्ट राइट दोनों विंग।
मैं हूं बैटमैन- कंगना रनौत
इसके आगे उन्होंने लिखा कि 1. एक तो मैं बहुत बदतमीज हूं। 2. हिंसक और अतिवादी भी हूं, मुझे हिंसा पसंद है और हिंसा को भी मैं पसंद हूं। 3. थोड़ी बिगड़ी हुई और बहुत जिद्दी हूं। 4. भयंकर वाली टैलेंटेड, मतलब G.O.A.T टाइप। इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि इसको कहते हैं बैटमैन..वही हूं मैं।
कंगना का वर्कफ्रंट
बता दें कि एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस चंद्रमुखी 2 में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ राघव लॉरेंस भी अहम रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास तेजस है, जो 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फैंस को एक्ट्रेस की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार
कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी में भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन एक्ट्रेस ने खुद ही किया है। साथ ही फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे अन्य कलाकार भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस को एक्ट्रेस की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।