Kangana Ranaut Controversial Statements: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज सातवें आसमान में होंगी। एक्ट्रेस का लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला एकदम सही साबित हो रहा है। अभी तक सामने आए लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट के आंकड़ों को ध्यान में रखकर यही कहा जा सकता है कि हिमाचल के मंडी से कंगना की जीत तय है। एक्ट्रेस ने बेहद कम समय में लोगों का विश्वास जीता है। उन्होंने चुनाव प्रचार में ऐसे-ऐसे बयान दिए जिन्हें सुनकर जनता उनके पंगा लेने के स्टाइल और बेबाकी से इम्प्रेस होकर उन्हें मंडी की क्वीन बनाने को तैयार हो गई। चलिए जानते हैं कंगना के वो 5 बयान कौन-से हैं जिनकी वजह से वो जीत हासिल कर गई हैं।
योगी जी और मेरी ब्लड लाइन सेम है
लोकसभा चुनाव के प्रचार में कंगना ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनका खून एक है। एक्ट्रेस ने अपनी और योगी जी की पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए रिवील किया कि वो उन्हें अपनी छोटी बहन मानते हैं। कंगना ने योगी आदित्यनाथ से अपने कनेक्शन का खुलासा करते हुए कहा था कि ‘उनका और मेरा जो खून है- हमारी ब्लड लाइन सेम है।’
एक बड़ा पप्पू है दिल्ली में, हमारी यहां भी एक छोटा पप्पू है
कंगना ने प्रचार के दौरान कहा था, ‘एक बड़ा पप्पू है दिल्ली में, हमारी यहां भी एक छोटा पप्पू है।’ उनके इस बयान पर लोगों ने खूब सीटियां बजाई थीं। एक्ट्रेस ने यहां बड़ा पप्पू राहुल गांधी को बताया था और छोटा पप्पू विक्रमादित्य सिंह को कहा था। उनके इस बयान से साफ हो गया था कि जिस तरह से वो बॉलीवुड में बयान दे रही थीं बिल्कुल वैसे ही वो राजनीती में भी उतरकर किसी को नहीं छोड़ेंगी।
राहुल गांधी की उड़ाई खिल्ली
कंगना ने चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी का खुलेआम मजाक उड़ाया था। एक्ट्रेस ने राहुल गांधी के टोपी पहनने पर उनकी खिल्ली उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक्ट्रेस बोली थीं- राहुल गांधी आए थे, टोपी नहीं उससे पहनी गई। टोपी पहननी के लिए उसने 5 चक्कर लगाए।’ वहीं, एक्ट्रेस ने राहुल गांधी की नकल करते हुए गोल-गोल घूमते हुए उनकी एक्टिंग भी की। एक्ट्रेस का ये बयान न सिर्फ राहुल गांधी की ट्रोलिंग की वजह बना बल्कि उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर भी सनसनी मचा दी।
#WATCH मनाली, हिमाचल प्रदेश: ‘बीफ खाने’ के आरोप पर मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, “…ये लोग आपको भ्रमित करेंगे लेकिन आपको इनकी बातों में नहीं आना है। इन्होंने कहा कि इसने गौमांस खाया है। मैंने इनसे प्रमाण मांगा तो वे कहते हैं कि छोड़ो हमें आपके खाने-पीने से क्या… pic.twitter.com/2efyMqBmq6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
गौमांस खाने के आरोप पर कंगना का पलटवार
विपक्ष ने कंगना पर जब गौमांस खाने के आरोप लगाए तो एक्ट्रेस ने प्रचार के दौरान खुद ये मुद्दा उठा डाला। साथ ही बयान देते हुए जनता को आगाह करते हुए कहा, ‘ये लोग कूटनीतियां चलाएंगे, आपको भ्रमित करेंगे। आपको इनकी बातों में बिल्कुल भी नहीं आना है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसने गौमांस खाया। मैंने कहा बताइए आप, आपके पास इसका कुछ तो प्रमाण होगा। तो वो कहते हैं छोड़िए हमे आपके खाने-पीने से क्या मतलब?’ फिर एक्ट्रेस ने उन मुद्दों को भी उठाया जो उनके खिलाफ उठाए जा रहे थे। कंगना को अशुद्ध और चरित्रहीन तक कहा गया था।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के आगे पानी भी नहीं मांगा, ये 8 तो NOTA से भी रहे पीछे, 2 को 500 वोट भी नहीं मिले
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: Addressing a public rally in Bajaura, BJP candidate from Mandi Lok Sabha constituency Kangana Ranaut says, “The cartoon of Congress wants to grow potatoes on the moon, sometimes he sits in the lap of the Prime Minister. He holds the PM. He leaves… pic.twitter.com/5EvpvNenNP
— ANI (@ANI) May 12, 2024
औरत को मोहब्बत की दुकान समझकर पकड़ लेते हैं
कंगना ने अपने एक बयान में कांग्रेस पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के जो कार्टून हैं चांद पर आलू उगाना चाहते हैं। कभी लोकसभा में प्रधानमंत्री जी की गोद में बैठ जाते हैं। औरत को मोहब्बत की दुकान समझकर उसे पकड़ लेते है, उसे छुड़ाया जाता है और कहा जाता है कि ये लोकतंत्र का मंदिर है। यहां आप इस तरह के काम नहीं कर सकते तो वो जाते-जाते आंख मारते हैं।