Kamini Kaushal Death News: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 की उम्र में निधन हो गया. एक्ट्रेस के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. कामिनी कौशल के निधन से बॉलीवुड सितारों को भी गहरा सदमा लगा है. करीना कपूर से लेकर शाहिद कपूर तक ने सोशल मीडिया पर दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल की पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है. अब इन सितारों की पोस्ट भी खूब वायरल हो रही है. बॉलीवुड ने कामिनी कौशल के रूप में एक चमकता सितारा खो दिया है. अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ कामिनी कौशल को उनके फैंस भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
करीना और शाहिद ने दी श्रद्धांजलि
करीना कपूर ने कामिनी कौशल की एक यंग तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में कामिनी बला की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. करीना कपूर ने इस फोटो को शेयर करते हुए इस पर हार्ट, इंद्रधनुष और हाथ जोड़ने का इमोजी भी लगाया. करीना की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वहीं शाहिद कपूर ने भी कामिनी कौशल को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी यंग और लेटेस्ट फोटो शेयर कीं. शाहिद ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘रेस्ट इन लाइट, मैम.’

यह भी पढ़ें: ‘मेरी जिंदगी की…’, Dharmendra की पहली हीरोइन थीं Kamini Kaushal

कियारा ने भी लिखा भावुक पोस्ट
करीना कपूर और शाहिद कपूर के साथ-साथ कियारा आडवाणी ने भी कामिनी कौशल को श्रद्धांजलि दी. कियारा ने भी कामिनी कौशल की यंग फोटो शेयर की. फोटो शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने कैप्शन में लिखा, ‘आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. आपकी शालीनता, विनम्रता और प्रतिभा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया और भारतीय सिनेमा पर एक गहरी छाप छोड़ी है. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, कामिनी कौशल जी.’ वहीं दूसरी ओर ‘कांतारा चैप्टर 1’ फेम एक्टर गुलशन देवैया ने भी कामिनी कौशल की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें: Kamini Kaushal का निधन, बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका

कौन थीं कामिनी कौशल?
बता दें कामिनी कौशल ने फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 70 सालों तक काम किया था. ऑडियंस ने उन्हें 40 के दशक से लेकर 2019 तक स्क्रीन पर देखा है. फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ कामिनी कौशल ने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काम किया था. कामिनी को शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ और शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी देखा जा चुका है. वहीं आखिरी बार कामिनी कौशल आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं.










