Pushpa 2 Flop in South Claimed By KRK: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के साथ ही काफी धमाल मचा दिया है। 6 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पूरे भारत में तबाही मचाई हुई है। फिल्म का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ने अब तक भारत में ही बॉक्स ऑफिस पर करीब 687 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ ही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो अल्लू और रश्मिका की इस फिल्म ने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई है। लेकिन अब खुद को फिल्म क्रिटिक मानने वाले केआरके यानी कमाल आर खान ने फिल्म की सक्सेस को लेकर बड़ा दावा किया है। फ
केआरके ने फिल्म को लेकर किया दावा
केआरके ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हिंदी बेल्ट में तो काफी अच्छा किया है लेकिन तमिल, तेलुगु समेत बाकी साउथ की भाषाओं में फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई है। इस पोस्ट में केआरने का कहना है कि अल्लू की फिल्म को हिंदी बेल्ट के लोगों ने हाथोंहाथ लिया है लेकिन साउथ में दूसरी भाषाओं में खासकर ये फिल्म चल नहीं रही है।
It’s really surprising that #Pushpa2TheRule is not working in Telugu,Tamil, Kannada and Malayalam circuits. But it’s rocking big time in Hindi. It’s proof that Hindi circuit audience is liking #AlluArjun’s South Indian style.
— KRK (@kamaalrkhan) December 11, 2024
---विज्ञापन---
फिल्म के आंकड़ों ने दावे की निकाली हवा
अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई ऐसा है। पुष्पा 2 के पूरे भारत में क्रेज को देखते हुए तो ये नहीं लग रहा है। साथ ही अगर हम आंकड़ों पर एक नजर डाले तो केआरके के दावे में कुछ खास दम नहीं लगता है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक तेलुगु भाषा में करीब 232 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि हिंदी में करीब 398 करोड़ के कलेक्शन के साथ फिल्म ने तहलका मचा दिया है। वहीं फिल्म ने तमिल में 39 करोड़, मलयालम में 12 करोड़ कमाए हैं।
यानी हिंदी में अब तक सबसे ज्यादा करीब 400 करोड़ का कलेक्शन है। हालांकि जहां सिर्फ एक या दो राज्यों में फिल्म साउथ की भाषाओं में रिलीज हुई है और उसकी ऑडियंस भी सिर्फ वहीं तक ही सीमित है, उस हिसाब से फिल्म ने साउथ में भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है। यानी केआरके का जो दावा है उसकी हवा निकालने के लिए आकंड़ें ही काफी है।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra को टास्क के दौरान लगी चोट, धक्का-मुक्की करते हुए Rajat Dalal से भिड़े!