---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कमल हासन ने टाला ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च, बोले- ‘कला इंतजार कर सकती है…’

शुक्रवार को कमल हासन ने अपनी आने वाली फिल्म 'ठग लाइफ' के कार्यक्रम को लेकर एक अपडेट शेयर करते हुए बयान जारी किया। यह कार्यक्रम 16 मई को आयोजित होने वाला था।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: May 9, 2025 17:19

अभिनेता कमल हासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अपनी नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च टाल दिया है। उन्होंने कहा कि अभी जश्न मनाने का नहीं, बल्कि देश के साथ खड़े होने का समय है।

कमल हासन का बयान

शुक्रवार को कमल हासन ने एक बयान जारी किया जिसका टाइटल था, “कला इंतजार कर सकती है, भारत पहले आता है।” यह ऑडियो लॉन्च 16 मई को होना था, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। नई तारीख बाद में बताई जाएगी। कमल ने कहा, “देश की सीमाओं पर जो हालात हैं और जैसे हालात बने हुए हैं, उसे देखते हुए हमने 16 मई का ऑडियो लॉन्च टालने का फैसला लिया है।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे जवान सीमा पर डटे हुए हैं और हिम्मत से देश की रक्षा कर रहे हैं। ऐसे समय में हमें भी शांति और एकता दिखानी चाहिए, न कि जश्न मनाना चाहिए।”

---विज्ञापन---

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया। इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। बुधवार को भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद भारत में कई सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा और सख्त कर दी गई। पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और चंडीगढ़ में ब्लैकआउट किया गया। जम्मू में धमाके जैसी आवाजें भी सुनी गईं। 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के जम्मू, पठानकोट, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों पर हमला किया, लेकिन भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।

फिल्म ‘ठग लाइफ’ के बारे में

‘ठग लाइफ’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में कमल हासन और मणिरत्नम लंबे समय बाद फिर साथ आ रहे हैं। दोनों ने मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म में त्रिशा, सिलंबरसन, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, नासर और अभिरामी जैसे कलाकार हैं। संगीत ए आर रहमान का है, कैमरा रवि के चंद्रन ने संभाला है और एडिटिंग ए श्रीकर प्रसाद ने की है। यह फिल्म राजकमल फिल्म्स, मद्रास टॉकीज और रेड जाइंट मूवीज ने मिलकर बनाई है।

ये भी पढ़ें – यूट्यूब से हटा Housefull 5 का टीजर, आखिर क्या है माजरा?

First published on: May 09, 2025 05:19 PM

संबंधित खबरें