Kalki 2989 AD Trailer: आजकल साउथ के सुपरस्टार अपनी फिल्म ‘सालार’ को लेकर चर्चा में है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म जमकर कमाई कर रही है। इस बीच अब प्रभास और दीपिका की आने वाली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
इस फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं और अब फैंस को ट्रेलर का इंतजार है। आइए जानते हैं कि फिल्म को लेकर क्या अपडेट सामने आया है?
यह भी पढ़ें- Dunki-Salaar ने बॉक्स ऑफिस लूटने की खाई कसम, फिर भी शाहरुख से पीछे प्रभास की फिल्म
Day 2 at IIT, Bombay with our Raiders in action. 💥#Kalki2898AD #Prabhas @SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @nagashwin7 @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD@iitbombay @Techfest_IITB pic.twitter.com/9JDCfzNgDQ
---विज्ञापन---— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) December 29, 2023
अश्विन नाग ने बताया कब रिलीज होगा ट्रेलर?
दरअसल, हाल ही में आईआईटी बॉम्बे में हुए प्रोग्राम में अश्विन नाग ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज को लेकर अपडेट दिया है। अश्विन नाग ने बताया है कि अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2989 एडी’ का ट्रेलर 93 दिनों के बाद यानी मार्च एंड या अप्रैल की शुरुआत में रिलीज हो सकता है। इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। इसलिए फैंस में इसके लिए बेहद एक्साइटमेंट है।
प्रभास-दीपिका के अलावा मेगस्टार अमिताभ बच्चन भी फिल्म में आएंगे नजर
बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2989 एडी’ में प्रभास-दीपिका के अलावा मेगस्टार अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। बिग बी के साथ रिबेल स्टार प्रभास का ये पहला प्रोजेक्ट है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही फिल्म का ट्रेलर भी कब रिलीज किया जाएगा, इसके लिए भी फैंस बेकरार है।
बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही प्रभास की फिल्म ‘सालार’
बता दें कि इन दिनों प्रभास की फिल्म ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और इस फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की ‘डंकी’ से हुई। हालांकि किंग खान की फिल्म हिंदी बेल्ट में प्रभास की ‘सालार’ को टक्कर दे रही है और इससे आगे चल रही है, लेकिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ अपना जलवा दिखा रही है।
‘सालार’ ने 8 दिनों में की इतनी कमाई
बता दें कि प्रभास की इस फिल्म ने महज 8 दिनों में भारत में 317.62 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। साथ ही दुनियाभर में फिल्म ने 485.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये आंकड़े Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार है।