Dunki Day 9-Salaar Day 8 Box Office Collection (early estimates): सिनेमाघरों में इन दिनों शाहरुख खान और प्रभास की फिल्म में मानों कमाई करने की होड़-सी लगी है।
दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूती से बना रखी है और जमकर नोट छाप रही है। इस बीच अब ‘डंकी’ की 9वें और ‘सालार’ की 8वें दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। आइए जानते हैं कि इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?
यह भी पढ़ें- क्या Dhoom 4 में दिखेगा Shahrukh Khan और Ram Charan का जलवा? जानें सच्चाई
Dunki ने किया इतना कलेक्शन
शाहरुख खान की ‘डंकी’ की बात करें तो Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरूआती अनुमान) इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 9वें दिन लगभग 9.59 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये अभी शुरूआती अनुमान है, इनमें कुछ बदलाव संभव है। इसी के साथ किंग खान की इस फिल्म की कुल कमाई 169.81 करोड़ रुपये हो जाएगी।
Salaar की कमाई
वहीं, प्रभास की ‘सालार’ की बात करें तो Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरूआती अनुमान) इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 10.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि ये अभी ऑफिशियल नंबर नहीं है और इनमे फेरबदल हो सकता है। इसी के साथ इस फिल्म की कुल कमाई 318.00 करोड़ रुपये हो जाएगी।
‘डंकी’ और ‘सालार’ में कांटे की टक्कर
बता दें कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर हुई। दोनों फिल्में कमाई की रेस में लंबी दौड़ कर रही है। हालांकि अगर प्रभास की फिल्म के हिंदी बेल्ट के कलेक्शन की बात की जाए, तो ये फिल्म किंग खान की फिल्म से बेहद पीछे चल रही है। ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि क्या ‘सालार’, शाहरुख खान की ‘डंकी’ को पछाड़ते हुए आगे निकल पाएगी।
हिंदी बेल्ट में शाहरुख से पीछे प्रभास की फिल्म
बता दें कि शाहरुख खान ‘डंकी’ से पहले पठान और जवान से बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचा चुके हैं। ऐसे में ‘सालार’ का ‘डंकी’ से आगे निकलना बेहद मुश्किल लग रहा है। हालांकि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ अपना जलवा दिखा रही है और जमकर कमाई कर रही है।