Tanishaa Mukerji: काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारें हैं, तो जाहिर है कि इनकी लाइफ में कुछ ना कुछ तो ऐसा हुआ होगा, जो चर्चा में रहा होगा। बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ में कुछ ना कुछ ऐसा हुआ है, जिससे उनका दिल टूटा है। आज हम आपको तनीषा के टूटे दिल की कहानी बता रहे हैं, जो उन्होंने खुद बताई है।
तनीषा ने सुनाया टूटे दिल का हाल
दरअसल, हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में तनीषा ने अपने टूटे दिल का हाल सुनाया। इस दौरान तनीषा ने कहा कि जब उदय चोपड़ा के साथ उनका रिश्ता टूटा था, तो उन्हें बहुत बुरा लगा था और दर्द हुआ था। उन्होंने कहा कि हम लंबे टाइम से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों में गहरी दोस्ती भी थी, इसलिए ज्यादा दर्द हुआ था। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- छूटी फ्लाइट, बदली किस्मत… बॉलीवुड का सुपरस्टार, जो कर चुका है वेटर की नौकरी