K-Drama Actor Park Min-Jae Death at 32: साउथ कोरिया के उभरते हुए के-ड्रामा एक्टर पार्क मिन जे के निधन की खबर ने पूरी मनोरंजन दुनिया को स्तब्ध कर दिया है। 2 दिसंबर 2024 को उनकी एजेंसी बिग टाइटल और के-मीडिया रिपोर्ट्स ने उनके निधन की सूचना दी। ये खबर जैसे ही सामने आई, हर किसी को गहरा सदमा पहुंचा। पार्क मिन जे ने बेहद कम उम्र में ही अभिनय की दुनिया में नाम कमाया था। उनके निधन की खबर सुनकर फैंस सदमे में हैं।
Thursday, 18 September, 2025
---विज्ञापन---
एंटरटेनमेंट
32 साल के एक्टर का कार्डियक अरेस्ट से निधन, K-Drama देखने वाले फैंस को लगा सदमा
K-Drama Actor Park Min-Jae Death at 32: के-ड्रामा देखने वाले फैंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल महज 32 साल की उम्र में एक्टर का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है।

First published on: Dec 03, 2024 09:19 AM
न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें