---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं सुहागन हूं विधवा नहीं’, पवन सिंह पर बरसीं वाइफ ज्योति, कहा- ‘उनक परिवार भी नहीं…’

Jyoti Singh, Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह भी इस बार चुनावी मैदान में हैं. ज्योति सिंह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. इस बीच ज्योति सिंह ने अपने पति को लेकर क्या कहा? आइए जानते हैं...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 4, 2025 18:00
Jyoti Singh, Pawan Singh
Jyoti Singh, Pawan Singh. image credit- social media

Jyoti Singh, Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. एक तरफ ज्योति की पर्सनल लाइफ चर्चा में है, तो दूसरी ओर ज्योति का चुनावी प्रचार भी लाइमलाइट में छाया हुआ है. इस बीच अब ज्योति सिंह ने एक बार फिर से पवन सिंह पर पलटवार किया है और भोजुरी स्टार को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.

क्या बोलीं ज्योति सिंह?

दरअसल, हाल ही में मीडिया से बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि मैं कहीं भी अगर जाती हूं, तो सभी मुझे पवन सिंह की वाइफ ही बोलते हैं. मैं ऐसी सुहागन हूं, जो विधवा का जीवन जी रही है. हालांकि, मेरी मांग में अभी भी पवन सिंह के नाम का ही सिंदूर है, जो कोई मजाक नहीं है. मैं बीते सात सालों से अपने पति के साथ का इंतजार कर रही हूं, वो नहीं समझ पा रहे हैं कि क्या सही है और क्या गलत?

वो मेरे साथ नहीं हैं- ज्योति सिंह

ज्योति ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि जब भी उन्हें मेरी जरूरत होती है, तो मैं हमेशा ही उनके साथ खड़ी रहती हूं, लेकिन आज वो मेरे साथ नहीं हैं. इसके आगे ज्योति ने कहा कि पवन सिंह की फैमिली नहीं चाहती कि वो पवन सिंह के साथ रहे. उनके आस-पास के लोगों ने उन्हें जकड़ा हुआ है क्योंकि उनका घर उन्हीं से चलता है. मैं इतने सालों तक चुप रही, लेकिन अब मुझे आवाज उठानी ही पड़ी.

मुझे बदनाम किया जा रहा है- ज्योति

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए ज्योति ने कहा कि मैं काराकाट की जनता की शुक्रगुजार हूं, जो मेरा साथ दे रही है, समझ रही है, मुझे गले लगा रही है और कह रही है कि वो अपनी बेटी के साथ हैं. ज्योति ने कहा कि मुझे बदनाम किया जा रहा है, लेकिन मैं सच में अपने सम्मान और हक के लिए लड़ रही हूं. मैं जब भी सड़क पर जाती हूं, तो लोग कहते हैं कि देखो पवन सिंह की वाइफ जा रही है, ये मेरी पहचान है, जो वो नहीं समझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ‘हारने के डर से…’, नॉमिनेशन के बाद अवॉर्ड ना मिलने पर क्या बोलीं Yami Gautam?

First published on: Nov 04, 2025 06:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.