Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक ज्योति की चर्चा हो रही है. ज्योति सिंह चुनावी मैदान में हैं और इस बीच अब ज्योति ने फिर से आर्थिक मदद मांगी है. इसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है. इतना ही नहीं बल्कि पोस्ट को शेयर करते हुए ज्योति ने अपने दिल की बात भी लोगों से कही है. आइए जानते हैं कि ज्योति ने क्या कहा?
ज्योति सिंह ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में ज्योति सिंह अपने हाथ में क्यूआर लिए नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने इसके अलावा दो और भी फोटो शेयर की हैं, जिसमें क्यूआर है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए ज्योति ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है और लोगों से मदद की अपील की है. ज्योति सिंह ने लिखा कि राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा था.
क्या बोलीं ज्योति सिंह?
अपनी बात को जारी रखते हुए ज्योति ने कहा कि मैं तो एक तुक्क्ष महिला हूं, जो विभिन्न दंसो को झेल करके भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं. कुछ लोगों द्वारा मेरी आंखों की आंसू, मेरा विलाप, आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए तरसती मेरी आंखों में भी छल और नाटक दिखता है, लेकिन मेरे जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने मैं काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हूं.
लोगों से मांगी मदद
ज्योति ने आगे लिखा कि मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है. चुनाव की इस मुहिम को और मजबूत करने में प्लीज मेरी मदद करें और जो भी हो सके नीचे दिए गए क्यूआर कोड पर अपना सहयोग राशि भेजें. मैं बड़ी आशा के साथ आंचल फैलाएं आपकी द्वार खड़ी होकर इसलिए बोल पा रही हूं क्योंकि मैं आपकी बेटी, बहन और जिम्मेदारी हूं. पिछले चुनाव से आज तक मैंने काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है और हमेशा आपके सुख-दुख की सहभागी रही हूं. आज अपनी बेटी आपसे मदद मांग रही है. ज्योति सिंह के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं और अपना रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें- Harish Rai की अर्थी देख तड़प उठी बीवी, KGF फेम एक्टर के निधन से बेहाल बेटा










