Junaid Khan, Superman Actor Henry Cavill: इन दिनों आमिर खान का पूरा परिवार मीडिया हेडलाइन में छाया हुआ है। कभी आयरा तो कभी उनके पति, कभी खुद आमिर खान, तो कभी उनकी एक्स वाइफ। अब आमिर के बेटे जुनैद खान भी सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा हुई कि आमिर खान के बेटे जुनैद की शक्ल सुपरमैन अभिनेता हेनरी कैविल से मिलती है। अब यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस पर नेटिजन्स का क्या कहना है?
यह भी पढ़ें- फेमस सिंगर को हुआ ब्रेन कैंसर, फेसबुक पर पोस्ट लिखकर किया खुलासा
लोगों ने बताया देसी सुपरमैन
बीते दिन विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कहा गया कि जुनैद खान अपनी बहन की शादी में आए। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें भारतीय यानी देसी सुपरमैन बताया और कहा कि जुनैद की शक्ल सुपरमैन एक्टर हेनरी कैविल से मिलती है। वहीं, अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बढ़ गई है। साथ ही यूजर्स भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि यार क्या आप पागल हो गए हैं, कहां ये मैच कर रहे हैं दोनों।
Desi Cavill? #JunaidKhan
byu/jojoooz8910 inBollyBlindsNGossip
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
इतना ही नहीं बल्कि दूसरे यूजर ने इस पर लिखा कि बिल्कुल भी नहीं, कहां राजा भोज कहां गंगूतेली। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि दूर-दूर तक नहीं। एक और अन्य यूजर ने लिखा कि कहां ये भाई। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं। बता दें कि 3 जनवरी को आयरा और नुपुर ने फैमिली और दोस्तों के बीच कोर्ट मैरिज की। शादी के बाद से ही कपल की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
कौन हैं हेनरी कैविल?
बता दें कि हेनरी कैविल एक ब्रिटिश अभिनेता हैं, जिनका पूरा नाम हेनरी विलियम डाल्ग्लिश कैविल है। हेनरी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। साथ ही उन्होंने सुपरमैन से कॉफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। फैंस में एक्टर के लिए अलग ही क्रेज रहता है।