Jubeen Garg Last Video: बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग के अचानक हुए निधन से इंडस्ट्री में मातम छा गया है। सिंगापुर स्कूबा डाइविंग के दौरान सिंगर की जान चली गई. अब उनकी मौत से कुछ घंटे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें सिंगर अपने दोस्तों के साथ क्रूज पार्टी करते नजर आ रहे हैं. वहीं इसी दौरान सिंगर पानी में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं. जुबीन के आसपास और भी लोग खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद जुबीन के पार्थिव शरीर को भारत में लाया जाएगा.
वायरल वीडियो में क्या-क्या?
सोशल मीडिया पर जुबीन का जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें जुबीन क्रूज के किनारे पर खड़े हैं और कूदने से पहले वो अपनी लाइफ जैकेट को ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद जुबीन पानी के अंदर छलांग लगा देते हैं. वहीं इसी दौरान पास में खड़े जुबीन के दोस्त उन्हें चीयर-अप भी करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस वीडियो पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने बताया कि वो पानी में कूदने के बाद नाव में बैठकर वापस से क्रूज पर आए थे और अपनी लाइफ जैकेट उतारकर फिर से पानी में कूद गए थे.
यह भी पढ़ें: सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में बड़ा अपडेट, सीएम हिमंत बिस्वा ने दिए जांच के आदेश
दूसरी बार लगाई थी छलांग
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि लाइफ जैकेट पहनकर हिमंत तैरने में असफल हो रहे थे इसलिए उन्होंने वापस आकर अपनी जैकेट उतारी और वो तैरने के लिए वापस कूद गए. दूसरी बार पानी में कूदने के बाद जुबीन के साथ हादसा हो गया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद सिंगर को अस्पताल ले जाया गया और उन्हें सीपीआर भी दिया गया, हालांकि सिंगर की जान बच नहीं सकी.
यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Death के बाद ट्रेंड हुईं Garima Saikia कौन हैं, मशहूर सिंगर से क्या रिश्ता?
भारत लाया जाएगा पार्थिव शरीर
वहीं मुख्यमंत्री ने बताया है कि फिलहाल जुबीन पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के तुरंत बाद सिंगर के पार्थिव शरीर को भारत लाया जाएगा और उनके परिवार के लोगों को सौंप दिया जाएगा. जुबीन की मौत की खबर से सिंगर का परिवार पूरी तरह टूट गया है. किसी को भी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे हैं.