Joseph Manu James Death: एक बार फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। इंडस्ट्री के एक एक्टर और फिल्म डायरेक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
महज 31 साल की उम्र में केरल के यंग फिल्म मेकर जोसेफ मनु जेम्स का 24 फरवरी को एर्नाकुलम जिले के अलुवा के एक अस्पताल में निधन हो गया।
जल्द रिलीज होने वाली थी फिल्म ‘नैन्सी रानी’
जोसेफ की तबियत खराब थी और उन्हें राजागिरी अस्पताल लाया गया था। साथ ही जोसेफ की पहली अपकमिंग फिल्म ‘नैन्सी रानी’ जल्द ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन जोसेफ के निधन से अब मलायलम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। साथ ही फैंस को भी जोसेफ के जाने का बहुत दुख है।
31 साल के थे जोसेफ
बता दें कि अस्पताल स्टाफ मेंबर का कहना है कि जोसेफ को निमोनिया हो गया था। इसके साथ ही अगर रिपोर्ट्स की मानें तो जोसेफ मनु जेम्स सिर्फ 31 साल के थे और हेपटाइटिस (Hepatitis) का ट्रीटमेंट भी ले रहे थे, जब उन्होंने आखिरी सांसें ली। इसके साथ ही 24 फरवरी को एर्नाकुलम जिले के अलुवा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।
यह भी पढ़ें- Zee Cinema Award 2023 में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला, अलग-अलग लुक में नजर आए स्टार्स
जोसेफ मनु की पहली फिल्म नैन्सी रानी
बताते चलें कि अहाना कृष्णा और अर्जुन अशोकन ने जोसेफ मनु की पहली फिल्म नैन्सी रानी में एक्टिंग की है। साथ ही ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। इसके साथ ही जोसेफ के निधन से बेहद दुखी अहाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि “रेस्ट इन पीस मनु! यह आपके साथ नहीं होना चाहिए था।”
2004 में करियर किया था शुरू
बता दें कि साल 2004 में एक एक्टर के तौर पर जोसेफ मनु ने अपना करियर शुरू किया था। इसके साथ ही उस समय साबू जेम्स की फिल्म आई एम क्यूरियस में उन्होंने एक बच्चे का रोल निभाया था। इसके बाद अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। बता दें कि जेम्स का अंतिम संस्कार रविवार (26 फरवरी) को दोपहर 3 बजे मेजर आर्चीपिस्कोपल मार्थ मरियम आर्कडीकॉन चर्च, कुराविलंगड में किया गया है।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें