बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ को लेकर इस वक्त लाइमलाइट में छाए हुए हैं। यह फिल्म होली के मौके पर 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की कहानी से इंस्पायर्ड है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ‘द डिप्लोमेट’ का अब तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19 करोड़ रुपये हुआ है। आज हम आपको जॉन अब्राहम की 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है।
पठान
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ साल 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म में जॉन ने जिम का निगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म ने इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ रुपये कमाए थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
हाउसफुल 2
साजिद खान के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘हाउसफुल 2’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम तो थे ही साथ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, असिन, जैकलीन फर्नांडीज समेत कई स्टार्स नजर आए थे। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह भी पढ़ें: OTT पर इस फ्राइडे रिलीज हो रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, वीकेंड को बना देंगी मजेदार
रेस 2
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन फिल्म ‘रेस 2’ साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडीज भी थीं। फिल्म ने इंडिया में 101.45 करोड़ रुपये कमाए थे।
बाटला हाउस
जॉन अब्राहम की सोलो फिल्म ‘बाटला हाउस’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी 2008 में दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस में हुए पुलिस और संदिग्ध आतंकवादियों के एनकाउंटर पर आधारित थी। इसने इंडिया में 99.24 करोड़ कमाए थे।
वेलकम बैक
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की हिट फिल्म ‘वेलकम’ का दूसरा पार्ट ‘वेलकम बैक’ साल 2015 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में थे और उनके साथ श्रुति हासन नजर आई थीं। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 96.55 करोड़ का बिजनेस किया था।
सत्यमेव जयते
साल 2018 में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ भी उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी भी अहम किरदार में थे। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ढिशूम
जॉन अब्राहम और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘ढिशूम’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आई थीं। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 70 करोड़ रुपए कमाए थे। इस तरह से देखा जाए तो जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमेट’ उनकी इन 7 फिल्मों के मुकाबले काफी पीछे चल रही है। हालांकि ‘सिकंदर’ से पहले उसके पास नोट कमाने के लिए करीब 9 दिन बाकी हैं।