JioHotstarGame of Greed: सोनी टीवी पर आने वाला क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ तो आपने देखा ही होगा। अब जियो हॉटस्टार पर नया शो ‘गेम ऑफ ग्रीड’ आ गया है। इस शो को यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के फाइनलिस्ट रह चुके अभिषेक मल्हान होस्ट कर रहे हैं। ये शो पैसों के लालच और शेयरिंग पर बेस्ड है, जिसका पहला एपिसोड काफी मजेदार रहा। शो के पहले एपिसोड में दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित पहुंची। उनके सामने रोडीज के एक्स कंटेस्टेंट मनमीत थे। बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद टीवी पर कमबैक करते ही वड़ा पाव गर्ल की किस्मत कैसे फूटी? आइए जानते हैं।
क्या है शो की थीम?
‘गेम ऑफ ग्रीड’ एक ऐसा शो है, जिसमें दो कंटेस्टेंट्स को आमने-सामने बैठाया जाता है। इस दौरान उन्हें बारी-बारी से सामने रखे बॉक्स को चुनना होता है। अगर एक कंटेस्टेंट के बॉक्स में पैसे निकले हैं और दूसरे के बॉक्स में स्नैच आ गया है। ऐसे में जिसके बॉक्स में स्नैच है, सामने वाले के पैसे उसके पास चले जाएंगे। इसी तरह से पूरा गेम चलता है। आखिरी में दोनों कंटेस्टेंट्स को एक मौका दिया जाता है कि वह आपसी सहमति से पैसे चुनेंगे या फिर एक-दूसरे को स्नैच करेंगे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee के बाद Khatron Ke Khiladi 15 में दूसरा नाम कौन? बिग बॉस 18 का था फाइनलिस्ट
चंद्रिका के बॉक्स में डेंजर
शो के दौरान चंद्रिका दीक्षित और मनमीत के सामने 12 बॉक्स रखे गए जिनमें से कुछ बॉक्स में पैसे रखे थे, जबकि दूसरे बॉक्स में डेंजर था। इस दौरान अभिषेक मल्हान ने चंद्रिका से कहा कि वह जिन बॉक्स को चुनेंगी उसे डस्टबिन में डाल दिया जाएगा। उन्हें डेंजर को एलिमिनेट करना था, जबकि मनमीत को पैसे बनाने थे। चंद्रिका ने पहला बॉक्स चुना और उसमें डेंजर निकला। इस तरह चंद्रिका बच गईं लेकिन जब मनमीत ने बॉक्स चुना तो उसमें भी डेंजर निकला। इस तरह पैसे किसी को नहीं मिले।
दूसरी बार चंद्रिका के बॉक्स में 75 हजार रुपये निकले लेकिन उसे डस्टबिन में फेंक दिया गया। वहीं मनमीत के बॉक्स में 1 हजार रुपये निकले। इसके बाद चंद्रिका के बॉक्स में डेंजर निकला जिसके बाद 1 हजार रुपये उनके पास आ गए। इस तरह दोनों ने मिलकर एक-एक करते हुए बॉक्स चुने। आखिरी में मनमीत ने टोटल 51 हजार रुपये बटोर लिए।
चंद्रिका की कैसे फूटी किस्मत?
गेम का नतीजा ये हुआ कि चंद्रिका दीक्षित और मनमीत दोनों के आप ऑप्शन था कि वह एक-दूसरे को स्नैच कर सकते थे। या फिर आपस में शेयर कर सकते थे। ऐसे में मनमीत ने कहा कि वह स्नैच नहीं करना चाहते हैं। वह शेयर करना चाहते हैं। ऐसे में चंद्रिका ने भी उनकी ये बात मानी और पैसों को आपस में बांटने का फैसला लिया।