TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Hiba Nawab को पहचान पाना हुआ मुश्किल, रातों-रात बदला एक्ट्रेस का चेहरा

Hiba Nawab Viral Video: हिबा नवाब का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस का चेहरा देख फैंस भी दंग हैं। उनकी शक्ल अब बदली-बदली नजर आ रही है। वो बेहद कम उम्र में ही 60 साल की दिखने लगी हैं। अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि आखिर ये हुआ कैसे। इस वीडियो में उनकी शक्ल पर झुर्रियां कैसे आ गईं चलिए जानते हैं।

हिबा नवाब का बदला चेहरा
Hiba Nawab Viral Video: एक्ट्रेस हिबा नवाब (Hiba Nawab) जिनकी खूबसूरती पर पूरी दुनिया मरती है अब उनका एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है। अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस के होश उड़ने वाली हिबा नवाब को लेटेस्ट वीडियो में पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है। अब अचानक ही एक्ट्रेस की शक्ल में कई बदलाव दिख रहे हैं। 'जीजाजी छत पर हैं' (Jija Ji Chhat Par Hai) की 'इलायची जी' यानी हिबा अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं और सामने आए इस वीडियो में वो अपनी दोस्त से बोटोक्स की बातें करती दिख रही हैं। तो क्या अब एक्ट्रेस का जो चेहरा इतना बदल गया है उसका कारण कोई सर्जरी या बोटोक्स ट्रीटमेंट है? चलिए जानते हैं आखिर इसके पीछे राज क्या है।

27 साल की उम्र में 60 साल की दिखने लगीं हिबा नवाब!

दरअसल, खुद हिबा नवाब ने इस बदले हुलिए का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस महज 27 साल की उम्र में बूढी दिख रही हैं। जहां बाकी एक्ट्रेस दिन पर दिन जवान होती जा रही हैं, वहीं हिबा कम उम्र में बूढी कैसे हो गईं ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। सामने आए इस वीडियो में उनके चेहरे पर काफी झुर्रियां नजर आ रही हैं। हिबा नवाब को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो 60 साल की हो गई हों। उनके साथ दिख रही उनकी दोस्त का भी कुछ ऐसा ही हाल है। आशना किशोर (Ashna Kishore) भी अचानक बूढी दिख रही हैं। ऐसे में कुछ लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये किसी चीज का कोई रिएक्शन है ये कुछ और।

क्या है बूढ़ापे की वजह?

तो बता दें, ऐसा कुछ भी नहीं है न तो इन दोनों एक्ट्रेसेस ने कोई सर्जरी करवाई है न ही बोटोक्स का सहारा लिया है। उनके चेहरे पर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन भी नहीं हुआ है। ये तो बस फिल्टर का कमाल है जो इन दोनों ने मजेदार वीडियो शूट करने के लिए इस्तेमाल किया है। इस वायरल वीडियो में हिबा नवाब और आशना किशोर को पंजाबी में बातें करते हुए देखा जा सकता है। ये दोनों बुढ़ापे में क्या करेंगी और कैसे बात करेंगी इसकी झलक इस वीडियो के जरिए इन्होंने फैंस को दिखाई है। इस दौरान दोनों काफी फनी लग रही हैं। इन दोनों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Pankaj Udhas का निधन, सिंगर के परिवार ने सुनाई बुरी खबर

फैंस के रिएक्शंस

इस पर कमेंट कर अब एक यूजर ने लिखा है, 'हिबा मैडम आप पहचान में नहीं आ रहे हैं। कौन-सी है यार हिबा? अब वाली हिबा मैडम तो बहुत अच्छी हैं। हम दुआ करते हैं कि आप ऐसे ही खुश रहें और खूबसूरत रहें।' तो एक्टर जय सोनी भी इस वीडियो को देख अपनी हंसी रोक नहीं पाए। तो एक यूजर ने मजाक में कहा, 'अंडर 30 में भी बूढ़े लग रहे हो तुम लोग।' एक फैन ने कहा, 'अब भी खूबसूरत लग रहे हो। तो किसी ने लिखा 'हेलो आंटी।' एक शख्स ने लिखा, 'बुढ़ापा जल्दी आ गया आप दोनों का।'


Topics:

---विज्ञापन---