Jawan’s New Poster: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में इस फिल्म का प्रीव्यू वीडियो भी रिलीज हुआ है, जो फैंस को बेहद पसंद आया। प्रीव्यू वीडियो को देखकर फैंस में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
वहीं, अब फिल्म ‘जवान’ से विजय सेतुपति का लुक भी सामने आ गया है। विजय सेतुपति का लुक जैसे ही सामने आया तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। साथ ही फैंस भी इस पर अब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Jawan से विजय सेतुपति का लुक आउट
बता दें कि फिल्म ‘जवान’ से विजय सेतुपति का लुक आउट हुआ है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वहीं, किंग खान यानी शाहरुख ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शाहरुख ने विजय सेतुपति के लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- ‘इन्हें कोई नहीं रोक सकता.. कोई है यहां? देखें’ बताते चलें कि विजय सेतुपति पहली बार बड़े पर्दे पर किंग खान के साथ नजर आने वाले हैं।
इस लुक में नजर आए साउथ सुपरस्टार
विजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और फैंस को एक्टर की हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं, अगर फिल्म ‘जवान’ से विजय सेतुपति के लुक की बात करें तो फिल्म के पोस्टर में विजय सनग्लासेस लगाए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि पोस्टर के साइड में एक इमेज दिखाई दे रही है जिसमें विजय जैकेट और पेंट पहने काफी इंटेस नजर आ रहे हैं और दूसरी ओर देख रहे हैं। फैंस को विजय का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है।
लंबे समय से चर्चा में है जवान
इसी के साथ फिल्म जवान लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। साथ ही इस फिल्म में शाहरुख की हीरोईन नयनतारा हैं और वो साउथ में खूब नाम कमा चुकी है। साथ ही शाहरुख की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो में नजर आने वाली है और विजय भी फिल्म में अहम रोल निभाते नजर आएंगे।