---विज्ञापन---

Kangana Ranaut to become Bua soon: जल्द बुआ बनने वाली हैं कंगना रनौत, एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी भाभी की गोदभराई की फोटोज

Kangana Ranaut to become Bua soon: बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अपने फोटोज और वीडियो से एक्ट्रेस फैंस को अपडे़ट करती रहती हैं। कंगना रनौत बहुत जल्दी बुआ बनने वाली है और इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी। वहीं, अब कंगना ने अपनी भाभी की गोदभराई की फोटोज को […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 24, 2023 13:42
Share :
Kangana Ranaut to become Bua soon
Kangana Ranaut to become Bua soon

Kangana Ranaut to become Bua soon: बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अपने फोटोज और वीडियो से एक्ट्रेस फैंस को अपडे़ट करती रहती हैं। कंगना रनौत बहुत जल्दी बुआ बनने वाली है और इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी।

वहीं, अब कंगना ने अपनी भाभी की गोदभराई की फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के घर पर उनकी भाभी की गोदभराई की रस्म धूमधाम से मनाई गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Rocky Aur Raani Ki Prem Kaahani: रॉकी रंधावा ने फ्लॉन्ट की सॉलिड बॉडी, रणवीर सिंह के लुक ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें

Kangana Ranaut ने शेयर की अपनी भाभी की गोदभराई की फोटोज

बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत बुआ बनने को बेताब है। वहीं, अपनी भाभी की गोदभराई की फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि “बहुत ही कीमती पल शेयर कर रही हूं, ये रितु रनौत की गोद भराई की फोटोज हैं। हम लोग बेबी रनौत के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत सारा धन्यवाद।”

---विज्ञापन---

शादी के तीन साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे अक्षत और रितु

बता दें कि कंगना रनौत के भाई का नाम अक्षत रनौत है। अक्षत और रितु ने तीन साल पहले शादी ती थी। वहीं, अब कपल माता-पिता बनने जा रहा है। यानी तीन साल बाद उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली है। इससे अभिनेत्री कंगना भी बेहद खुश है। गोदभराई के फोटोज में एक्ट्रेस अपने भाई-भाभी के साथ खूब पोज दे रही है। इस दौरान कंगना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थीं, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साथ ही एक्ट्रेस की भाभी ने भी हेवी ज्वेलरी और साड़ी पहनी थीं।

फोटोज में नजर आ रहा परिवार

बता दें कि कंगना ने गोदभराई की करीब दस तस्वीरों शेयर की हैं, जिसमें कंगना की मां, उनकी बहन रंगोली और भाभी समेत पूरा परिवार नजर आ रहा है। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी भाभी को तोहफा भी दिया है। इसकी फोटो भी एक्ट्रेस ने शेयर की है। वहीं, अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 24, 2023 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें