हिंदी सिनेमा की बात हो या फिर किसी ओर इंडस्ट्री की… सबका जलवा अपना अलग ही है। बात अगर पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट की करें, तो आज-कल तो इंडिया में भी पाकिस्तानी शोज, गानों और फिल्मों के फैंस देखने को मिल रहे हैं। इस बीच हमने पाकिस्तानी सिंगर जावद अहमद से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में भी बात की। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
क्या बोले जावद अहमद?
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर जावद अहमद से न्यूज24 ने बात की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में वो क्या कहेंगे या फिर यहां से उनका कोई खास लगाव या कनेक्शन, तो इस पर जवाब देते हुए जवाब ने कहा कि म्यूजिक एक यूनिवर्सल लैंग्वेज है। इसलिए मैं इसको इस तरह से तो बिल्कुल नहीं देखता कि कौन-सा मुल्क है या कौन आर्टिस्ट है। मुझे म्यूजिक पसंद है।
किशोर कुमार साहब
उन्होंने आगे कहा कि अगर इस तरह से देखा जाए तो मेरा सबसे ज्यादा लगाव किशोर कुमार साहब के साथ है। मुझे कभी उनसे बेहतर सिंगर नजर नहीं आया। किशोर कुमार साहब मेरे पसंदीदा आर्टिस्ट हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री भी बेहद कमाल की है क्योंकि इंडियन इंडस्ट्री में कई कमाल के आर्टिस्ट हैं। वहीं, हिंदी और उर्दू में गाना बनाने पर बात करते हुए जावद ने कहा कि उन्होंने कभी हिंदी में तो कोई गाना नहीं बनाया।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
इंडिया में काम करेंगे या नहीं?
जावद ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इंडिया का जो मेन सिनेमा है यानी मुंबई का जो सिनेमा है, वो भी उर्दू में ही है। इसके अलावा उनसे पूछा गया कि अगर आपको कभी इंडिया से किसी गाने का ऑफर मिलता है या काम का ऑफर आता है, तो वो क्या करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि मैं तो हमेशा से यही समझता हूं कि दोनों मुल्कों का आपस में कालेब होना चाहिए, जिससे प्यार भी बढ़ेगा। हम एक-दूसरे के साए है, तो हमें इसी तरह देखना चाहिए।
महेश भट्ट को दिया था पहला गाना
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने पहले भी इंडियन इंडस्ट्री के साथ काम किया था और वो आगे भी करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने इंडिया में अपना पहला गाना महेश भट्ट को दिया था। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने इंडिया में जो फिल्म प्रोड्यूस की थी उसकी शूटिंग भी इंडिया में ही हुई थी। उन्होंने कहा कि इंडिया के संग उनका रिश्ता बेहद खास है।
यह भी पढ़ें- Shanthi Priya का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल, दिवंगत पति के ब्लेजर में दिए बॉसी पोज, देखें वीडियो