TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Janhvi Kapoor और Shikhar Pahariya के प्यार के चर्चे हर जुबान पर, एक कमेंट बना वजह

Janhvi Kapoor Shikhar Pahariya Relationship Rumours: जान्हवी कपूर का एक कमेंट एक बार फिर उनकी लव लाइफ को चर्चा में ले आया है। शिखर पहाड़िया के परिवार को लेकर जान्हवी ने कुछ ऐसा कहा कि अब सभी की नजरें उसी कमेंट पर टिक गई हैं।

जान्हवी कपूर का एक कमेंट फिर उनकी लव लाइफ चर्चा में ले आया है
Janhvi Kapoor Shikhar Pahariya Relationship Rumours: बॉलीवुड एक्टर्स जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने काम के साथ-साथ अपने लुक्स की वजह से भी चर्चाओं में बनी रहती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने लव अफेयर्स से भी खूब लोगों का ध्यान खींचती हैं। बीते काफी समय से उनका नाम शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) संग जोड़ा जा रहा है। अक्सर ये दोनों साथ टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट होते हैं। कभी डिनर तो कभी मूवी डेट पर पैपराजी इन रूमर्ड लव बर्ड्स को पकड़ लेते हैं। वहीं, काफी समय से एक्ट्रेस इस बात को क्लियर करने की कोशिशें कर रही थीं कि शिखर उनका सिर्फ अच्छा दोस्त है। हालांकि, करण जौहर के सेलिब्रिटी शो पर जान्हवी कपूर के मुंह से गलती से सच बाहर आ ही गया। यह भी पढ़ें: Anant Ambani की शादी में होगी Ranbir- Alia की स्पेशल परफॉरमेंस? वायरल वीडियो से मिला हिंट

करण के शो में मिला था प्यार का हिंट

उन्होंने शो में कई बार शिखर को लेकर ऐसी बातें कर दीं कि लोगों का शक गहरा हो गया और फैंस को ऐसा लगा कि एक्ट्रेस उन्हें अपने रिलेशनशिप हिंट दे रही हैं। ये रिवील करने के बाद कि शिखर पहाड़िया उनकी स्पीड डायल लिस्ट में हैं, अब जान्हवी ने एक बार फिर कुछ ऐसा काम कर दिया है जिसके बाद उनके और शिखर के प्यार के चर्चे तेज हो गए हैं। एक्ट्रेस के एक कमेंट ने फिर से उनकी पर्सनल लाइफ पर फैंस का ध्यान खींच लिया है। दरअसल, अब जान्हवी का सोशल मीडिया पर एक कमेंट वायरल हो चला है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

अब वायरल हुआ जान्हवी का कमेंट

इस बार जान्हवी कपूर ने शिखर के किसी पोस्ट पर प्यार जताते हुए कोई कमेंट नहीं किया। बल्कि एक्ट्रेस का लेटेस्ट कमेंट तो शिखर के भाई के सोशल मीडिया अकाउंट पर सामने आया है। अब जान्हवी कपूर ने शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के एक पोस्ट पर कुछ ऐसा लिख दिया जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के दिमाग में कई ख्याल दौड़ने लगे। बता दें, वीर ने बीते दीन अपनी मां के साथ 2 तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। उन्होंने एक लेटेस्ट फोटो और एक बचपन की फोटो शेयर की थी। इसमें मां-बेटी की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है।

रूमर्ड बॉयफ्रेंड के परिवार पर जताया प्यार

अब इसी पोस्ट पर जान्हवी ने भी रिएक्ट किया है। जान्हवी ने कमेंट कर लिखा- 'बेस्ट पीपल।' अब उनका यही कमेंट देख सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर उनके और शिखर के तार जोड़ रहे हैं। रूमर्ड बॉयफ्रेंड के भाई और उनकी मां पर जिस तरह से जान्हवी प्यार लुटा रही हैं ये देखकर फैंस को यकीन हो गया है कि मामला दिल का है। ऐसे में अब इस कमेंट पर भी लोग रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ फैंस को इंतजार है कि कब एक्ट्रेस खुलेआम अपने प्यार का इज़हार करेंगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.