---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

भारत की पहली ‘शो वुमन’ कौन? जो थीं ‘ऑलराउंडर’, संजय दत्त से भी इनका खास रिश्ता

जद्दनबाई... जिन्होंने बेहद छोटी उम्र से ही मेहनत करना शुरू कर दिया था और हिंदी सिनेमा में वो एक पॉपुलर नाम बन गई। जद्दनबाई ने अपनी काम के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग और खास जगह बनाई, जो आज भी वैसी ही है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 20, 2025 13:10
Jaddanbai Hussain
Jaddanbai Hussain

हिंदी सिनेमा के कुछ सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने बेहद छोटी उम्र में ही मेहनत कर अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी थी। आज हम आपको भारत की पहली ‘शो वुमन’ के बारे में बता रहे हैं, जो भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके चर्चे आज भी सुनने को मिल जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यहां हम किसकी बात कर रहे हैं, तो आपको बता देते हैं कि हम जद्दनबाई हुसैन की बात कर रहे हैं, जो जद्दनबाई के नाम से पॉपुलर थीं।

भारत की पहली ‘शो वुमन’

जद्दनबाई… भारत की पहली ‘शो वुमन’ हिंदी सिनेमा की पॉपुलर सिंगर, डांसर, एक्ट्रेस और फिल्ममेकर थीं। 1892 के आसपास जन्मी जद्दनबाई से सिर से पिता का साया तब उठ गया था, जब वो महज पांच साल की थीं। सुपरस्टार नरगिस की मां और संजय दत्त की नानी यानी जद्दनबाई ने छोटी उम्र में अपने करियर पर ध्यान देना शुरू कर दिया था और वो शहर चली गई थीं।

---विज्ञापन---
Jaddanbai Hussain

Jaddanbai Hussain

बड़ी सिंगर बनीं जद्दनबाई

शहर जाने के बाद वो कलकत्ता के श्रीमंत गणपत राव (भैया साहब सिंधिया) के मार्गदर्शन में सिंगर बनीं। हालांकि, कुछ समय बाद उनका निधन हो गया और इसके बाद जद्दनबाई ने उस्ताद मोइनुद्दीन खान के और उस्ताद लाब खान से शिक्षा ली। जद्दनबाई अपने हर में बेहद माहिर थीं और समय के साथ वो अपनी मां से भी बड़ी सिंगर बनकर दुनिया के सामने आईं।

एक्टिंग में भी थीं माहिर

एक बेहतरीन सिंगर बनने के बाद उन्होंने सिनेमा में कदम रखा और कुछ फिल्मों में काम किया। जद्दनबाई यहीं नहीं रुकी और इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन में कदम रखा। इसके अलावा उन्होंने संगीत फिल्म्स नाम से अपनी खुद की कंपनी भी शुरू कर दी। दुनिया के सामने जद्दनबाई एक सक्सेसफुल महिला बनकर सामने आईं और अपनी एक अलग पहचान बनाई।

---विज्ञापन---

तीसरी शादी से बेटी नरगिस का जन्म

इतना ही नहीं बल्कि अगर बीबीसी की एक रिपोर्ट की मानें तो पत्रकार यासर उस्मान ने जद्दनबाई को ‘भारत की पहली शो वुमन’ कहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक ऑलराउंडर महिला थीं। जद्दनबाई, राज कपूर की तरह अपनी फिल्मों में एक्टिंग, निर्देशन और निर्माण खुद किया करती थीं। वहीं, अगर जद्दनबाई की निजी जिंदगी पर आए, तो उन्होंने तीन शादियां की थी और उनकी तीसरी शादी से उन्हें बेटी नरगिस मिली थीं।

यह भी पढ़ें- ‘पहले ट्रोलिंग, अब सपोर्ट…’, महवश-चहल का वीडियो वायरल होते ही, Dhanashree की साइड हुए यूजर्स

First published on: Apr 20, 2025 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें