---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया’, सिर से मां का साया उठने के बाद जैकलिन फर्नांडीस का पुराना वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस की मां का निधन हो गया है। इस दुख की घड़ी में एक्ट्रेस के फैंस उनका साथ दे रहे हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी मां के लिए खास बात कहते हुए नजर आ रही हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 6, 2025 16:33
Jacqueline Fernandez Viral Comment
Jacqueline Fernandez Viral Comment

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के लिए ये वक्त बेहद दुखद है। उनकी मां किम फर्नांडीस अब इस दुनिया में नहीं रहीं। मुंबई के लीलावती अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि पिछले महीने उन्हें स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से ही उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई थी। इलाज के दौरान वो ICU में थीं लेकिन रविवार को उनका निधन हो गया।

मां के लिए जब जैकलीन ने कही थी बड़ी बात

कई बार जैकलीन ने मंचों पर अपनी मां के लिए अपने जज्बात जाहिर किए हैं। एक पुराने इंटरव्यू में जैकलीन ने कहा था कि उनकी मां उनके जीवन की सबसे बड़ी ताकत रही हैं। उन्होंने कभी भी जैकलीन के फैसलों को लेकर सवाल नहीं उठाए। चाहे मिस श्रीलंका कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना हो या भारत आकर करियर बनाना, किम फर्नांडीस ने बेटी का हमेशा साथ दिया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

साल 2015 में जैकलीन ने एक इवेंट में कहा था, ‘मां ने कभी मुझे रोका नहीं। मैंने जब भी उन्हें अपने किसी फैसले के बारे में बताया, उन्होंने बस इतना ही कहा- ठीक है। चाहे वो फैसला कितना भी बड़ा या अलग क्यों न हो।’

मां ने कभी नहीं किया जज

एक्ट्रेस ने भावुक होकर बताया था कि उनकी सफलता के पीछे उनकी मां का हाथ सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा था ‘मैंने कई बार गलत फैसले भी लिए, लेकिन मां ने कभी भी मुझे जज नहीं किया। वो बस मेरा साथ देती रहीं। मुझे लगता है कि जो आज मैं हूं, उसमें उनका सबसे बड़ा योगदान है।’

किम फर्नांडीस की कई बार बिगड़ी तबीयत

बताया जाता है कि साल 2022 में भी किम को स्ट्रोक आया था, जिसके चलते उन्हें बहरीन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उस वक्त वो रिकवर कर गई थीं। लेकिन इस बार हालत ज्यादा गंभीर हो गई। जैकलीन ने अपनी शूटिंग और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को साइड में रखकर मां के इलाज पर पूरा ध्यान दिया। वो लगातार उनके साथ अस्पताल में मौजूद रहीं।

निजी समय ले रहीं जैकलीन

निधन की खबर सामने आने के बाद जैकलीन फिलहाल किसी भी मीडिया बातचीत से दूर हैं और परिवार के साथ प्राइवेट टाइम बिता रही हैं। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

जैकलीन के करीबियों का कहना है कि वो इस क्षति से बेहद दुखी हैं और आने वाले दिनों में वह अपने काम से भी कुछ समय के लिए दूरी बना सकती हैं। मां के बिना जिंदगी को कैसे जिएंगी, यह सोचकर ही वो टूट जाती हैं।

यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा पर लगे गंभीर आरोपों का सच आया सामने? मोनालिसा का डायरेक्टर पर बयान हुआ वायरल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 06, 2025 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें