---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dharmendra के बाद अब Jackie Chan के निधन की उड़ी अफवाह, क्या है पूरी सच्चाई?

Jackie Chan Death Rumours: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों के बीच हॉलीवुड एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन की मौत की खबरें भी वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से ये अफवाहें फैल रही हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 11, 2025 12:21
jackie chan death rumours
जैकी चैन की भी निधन की फैली अफवाह

Jackie Chan Death Rumours: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन की खबर सोशल मीडिया पर चारों तरफ फैली हुई है. हालांकि एक्टर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने इन खबरों को झूठ बताया है. अब इस बीच हॉलीवुड एक्शन सुपरस्टार जैकी चैन की मौत की खबरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि जैकी चैन का निधन हो गया है. यहां तक कि इन अफवाहों में मौत का कारण जैकी चैन की पुरानी चोट को बताया है. अब सोशल मीडिया पर जैकी चैन के फैंस भी भड़क गए और इन बेतूकी खबरों को शेयर ना करने के लिए कहने लगे.

अचानक पोस्ट हुईं वायरल

दरअसल सोशल मीडिया पर अचानक एक पोस्ट काफी वायरल होने लगी, जिसमें जैकी चैन के निधन का जिक्र किया गया था. इस वायरल पोस्ट में लिखा गया था, ’71 की उम्र में जैकी चैन का निधन हो गया और उनके मौत की वजह सालों पहले लगी उनकी चोट है.’ वहीं एक और अन्य पोस्ट में ये दावा किया गया कि उनका निधन स्वास्थ्य संबंधी बीमारी से जूझने से हुई है. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल होते ही बवाल मच गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जो हो रहा है वो…’, धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर हेमा मालिनी हुईं आग बबूला; पोस्ट शेयर कर दिया अपडेट

---विज्ञापन---

फैंस ने किया क्लीयर

वहीं इन पोस्ट पर सोशल मीडिया पर जैकी चैन के फैंस ने भी आवाज उठाते हुए झूठी खबरें ना फैलाने के लिए कहा. हॉलीवुड एक्शन सुपरस्टार के फैंस ने अफवाह फैलाने वालों की जमकर क्लास लगाई. हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है जब जैकी चैन के निधन की अफवाहें फैली हैं. साल 2015 में भी जैकी चैन के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इस पर एक्टर ने खुद रिएक्ट करते हुए कहा था कि इन खबरों से मैं भी चौंक गया था.

यह भी पढ़ें: ‘मेरे पिता की हालत…’ Dharmendra के निधन की खबरों के बीच ईशा देओल का पहला रिएक्शन आया सामने

धर्मेंद्र की फैली अफवाह

वहीं आज यानी 11 नवंबर को सुबह-सुबह धर्मेंद्र के निधन की खबरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थीं. यहां तक की सेलेब्स ने भी उनके निधन पर दुख जताना शुरू कर दिया था. इन खबरों के बीच एक्टर की पत्नी हेमा मालिनी आग बबूला हो गईं और उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए इन अफवाहों को रोकने की अपील की. हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी अपने पापा की मौत की अफवाहें फैलाने के लिए मना किया.

First published on: Nov 11, 2025 12:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.