---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

FIR के बाद Jaat के मेकर्स ने मांगी माफी, फिल्म से हटा विवादित सीन

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर इन दिनों काफी विवाद चल रहा है। अब मेकर्स ने पूरे मामले पर माफी मांग ली है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 18, 2025 20:43
Sunny Deol Jaat Controversy
Sunny Deol Jaat Controversy

Sunny Deol Jaat Controversy: एक्शन स्टार सनी देओल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जाट इस वक्त विवादों के घेरे में आ गई है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को जहां दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं एक सीन के चलते फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं। इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया से लेकर कानूनी मोर्चे तक हलचल मचा दी है।

ईसाई समुदाय की भावनाएं हुईं आहत

जालंधर पुलिस ने फिल्म के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में FIR दर्ज की है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी, अभिनेता रंदीप हुड्डा, सनी देओल और निर्माता के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। शिकायत के मुताबिक, फिल्म के एक सीन में चर्च के अंदर प्रभु यीशु के क्रॉस के नीचे रंदीप हुड्डा का किरदार आक्रामक अंदाज में खड़ा होता है, जिससे प्रार्थना कर रहे लोगों की शांति भंग होती है।

---विज्ञापन---

फिल्ममेकर्स की मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक माफीनामा जारी किया है। उन्होंने लिखा कि उनका उद्देश्य किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और उन्हें इस विवाद पर गहरा खेद है। मेकर्स ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विवादित सीन को फिल्म से हटा दिया है।

गोपीचंद मलिनेनी का बयान

फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज के दौर में हर किसी के पास सोशल मीडिया है और हर किसी की अपनी सोच होती है। उन्होंने कहा कि जैसे किसी को भगवान बालाजी पसंद हैं, वैसे ही धार्मिक आस्थाएं अलग-अलग होती हैं। उन्होंने ये भी जोड़ा कि किसी फिल्म को देखने वाले भी अपनी-अपनी राय रखते हैं, इसलिए हर किसी की बातों पर ध्यान देना हमेशा संभव नहीं होता।

फैंस में बंटा हुआ रिएक्शन

इस विवाद ने दर्शकों को भी दो हिस्सों में बांट दिया है। कुछ लोग मेकर्स की ओर से माफ़ी और तुरंत एक्शन की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि ऐसे सेंसिटिव विषयों पर फिल्म बनाने से पहले अतिरिक्त सतर्कता बरती जानी चाहिए।

क्या अब खत्म होगा विवाद?

मेकर्स द्वारा सीन हटाने और माफी मांगने के बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कानूनी कार्रवाई यहीं थमेगी या आगे और कोई कदम उठाया जाएगा। फिलहाल सनी देओल और रंदीप हुड्डा की ओर से इस पूरे मामले पर कोई व्यक्तिगत प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: Jaat पर FIR होने के बाद डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कानूनी पछड़े के बीच दिया रिएक्शन

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 18, 2025 08:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें