---विज्ञापन---

कम बजट लेकिन स्टोरी कमाल की… OTT पर बिल्कुल मिस न करें पिछले साल की ये बेहतरीन फिल्में

OTT Movies List 2023: आजकल लोग घर बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों का लुत्फ उठाना पसंद करते हैं। पिछले साल 2023 में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिनकी कहानी बेहद दमदार रही। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें अगर आपने नहीं देखा तो एक बार जरूर देखें।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 3, 2024 07:45
Share :
OTT Movie List 2023

OTT Movies List 2023: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर दिन कोई न कोई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होती है। इनमें कुछ कंटेंट काफी पॉपुलर होते हैं, जिनका बज सोशल मीडिया पर भी काफी रहता है। वहीं कुछ ऐसे कंटेंट होते हैं, जिनकी कहानी तो दमदार होती है, लेकिन बड़े पैमाने पर प्रमोशन न होने के चलते ये फिल्में चुपचाप OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जो पिछले साल 2023 में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं। भले ही इन फिल्मों का बजट कम रहा हो लेकिन इनकी स्टोरी काफी दमदार थी। अगर आपने अब तक इन फिल्मों को नहीं देखा है तो फटाफट देख लें। यहां देखें ऐसी फिल्मों की पूरी लिस्ट…

Chor Nikal Ke Bhaga

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर फिल्म ‘चोर निकल के भागा‘ पिछले साल 24 मार्च, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की कहानी एक फ्लाइट अटेंडेंट और उसके एक्स पर बेस्ड है। जहां एक्ट्रेस अपने एक्स से उसकी हरकत का बदला लेने के लिए फ्लाइट में साजिश रचती है। इस फिल्म की कहानी आपको जरूर इम्प्रेस करेगी।

---विज्ञापन---

Jaane Jaan

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा स्टारर फिल्म ‘जानें जान’ पिछले साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10-12 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की कहानी सिंगल मां पर आधारित है, जो अपने पति का मर्डर कर देती है। उसे इस क्राइम से खुद को और अपनी बेटी को बचाना होता है, जिसमें उसकी मदद गणित का एक टीचर करता है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

Apurva

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया, अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव स्टारर 50 करोड़ के बजट वाली फिल्म ‘अपूर्वा’ पिछले साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। फिल्म की कहानी काफी दमदार है, जिसमें अपूर्वा का किडनैप हो जाता है और वो बड़ी ही चतुराई से उस कुख्यात गैंग के आरोपियों के चंगुल से खुद को बचाती है और वहां से भाग निकलती है।

Gulmohar

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर स्टारर फिल्म ‘गुलमोहर’ भी पिछले साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी। फिल्म की कहानी आपको बत्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पिछले कई साल से गुलमोहर में रहते हैं, लेकिन एक समय उन्हें अपने इस घर को ध्वस्त करना पड़ता है। फिल्म की कहानी बेहद ही शानदार है, जो आपके दिल को छू लेगी। फिल्म का बजट करीब 65 करोड़ रुपये के आसपास था।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की को-स्टार, Panchayat 3 करके रातों-रात बनी फैंस का Crush; जानें ‘विधायक जी’ की बेटी कौन?

Kathal

करीब 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, राजपाल यादव और विजय वर्मा स्टारर फिल्म ‘कटहल’ रियल कहानी से प्रेरित है। फिल्म में एक नेता का कटहल चोरी हो जाता है, जिसे ढूंढने की पूरी जद्दोजहद फिल्म में दिखाई गई है।

Bloody Daddy

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी स्टारर फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। फिल्म की कहानी एक शराबी पुलिस अधिकारी से जुड़ी हुई है, जो ड्रग के संचालन में रोक लगाता है। इस फिल्म को देखने के लिए आपको अपने दिल को काफी मजबूत करना होगा क्योंकि फिल्म में काफी खून-खराबा है।

Mast Mein Rehne Ka

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म ‘मस्त में रहने का’ की कहानी काफी मजेदार है। 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में एक रिटायर्ड अफसर की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी बची हुई जिंदगी को दोस्त बनाने में निकाल देता है। इस दौरान उसकी दोस्ती एक महिला से होती है।

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jun 03, 2024 07:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें