---विज्ञापन---

अमिताभ बच्चन की को-स्टार, Panchayat 3 करके रातों-रात बनी फैंस का Crush; जानें ‘विधायक जी’ की बेटी कौन?

Panchayat 3 Vidhayak Ji Daughter: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' लोगों को काफी पसंद आ रही है। सीरीज में इस बार कई नए चेहरे देखने को मिले हैं। इन्हीं में से एक हैं विधायक जी की बेटी चित्रा उर्फ किरणदीप कौर जिन्हें भले रोल छोटा मिला हो लेकिन अब वो स्टार बन चुकी हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 3, 2024 07:22
Share :
Kirandeep kaur.

Panchayat 3 Vidhayak Ji Daughter: जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर वेब सीरीज ‘पंचायत 3‘ 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी लेकिन इसका क्रेज लोगों में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार सीरीज में कई नए चेहरे देखने को मिले जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सचिव जी और प्रधान तक को पीछे छोड़ दिया और सारी लाइमलाइट लूट ले गए। इन्हीं में एक थीं विधायक जी की बेटी चित्रा जिनका असली नाम किरणदीप कौर है। किरणदीप को सीरीज में भले ही स्क्रीन स्पेस कम मिला हो लेकिन अपनी मासूमियत और खूबसूरती से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि रातों-रात वो लोगों का क्रश बन गईं। आलम ये है कि लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारियां खंगालनी शुरू कर दी हैं।

इन वेब सीरीज का रह चुकीं हिस्सा

किरणदीप कौर ने ‘पंचायत 3’ से पहले भी TVF सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्हें ‘सपने वर्सेस एवरीवन’ नाम की वेब सीरीज में देखा जा चुका है। बता दें कि ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ की तरह यह सीरी भी काफी पॉपुलर हुई थी। इसके अलावा किरणदीप कौर को हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 2003’ में भी देखा जा चुका है। इस सीरीज में उनका किरदार बड़ा था, जबकि ‘पंचायत 3’ में उनका किरदार काफी छोटा रहा है। यहां तक कि उनके डायलॉग भी काफी कम रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पिता मशहूर एक्टर, ससुर बॉलीवुड के ‘खलनायक’, ब्लॉकबस्टर मूवी देकर भी हुआ फेल; पहचाना कौन?

अगले सीजन में हो सकता है बड़ा रोल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किरणदीप कौर का रोल ‘पंचायत 3’ में भले ही छोटा रहा हो लेकिन अगले सीजन में उनका किरदार बड़ा होने के साथ-साथ अहम भी होने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद ‘पंचायत’ के अगले सीजन में किरणदीप कौर यानी विधायक जी की बेटी और सचिव जी का नया ट्रैक देखने को मिल सकता है। फिलहाल ये तो आने वाला वक्त बताएगा।

अमिताभ बच्चन संग किया था काम

आपको बता दें कि किरणदीप कौर वेब सीरीज के अलावा कई ऐड का चेहरा भी रह चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया हुआ है। एड से जुड़ी कुछ झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हुई हैं। किरणदीप के इंस्टाग्राम पर 15 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। गौरतलब है कि ‘पंचायत’ का पहला सीजन साल 2020 में लॉकडाउन के समय पर रिलीज किया गया था, जबकि दूसरा सीजन 2022 में रिलीज हुआ था। पहले दोनों सीजन की तरह ‘पंचायत 3’ को लोग काफी प्यार दे रहे हैं। सीरीज की कहानी जहां खत्म हुई है, उसने लोगों को ‘पंचायत 4’ के लिए काफी एक्साइटेड कर दिया है।

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jun 03, 2024 07:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें